Mumbai Women's Drug Party Video: मुंबई के ऑटो रिक्शा में महिलाओं की ड्रग्स पार्टी; कहा.. सिगरेट नहीं जमता, सर पकड़ लेता है, बिक्री का रेट और एड्रेस भी बताया
मुंबई के मलाड इलाके में ऑटो रिक्शा में दो महिलाओं की ड्रग्स पार्टी, वीडियो वायरल. क्या पुलिस कार्रवाई करेगी?
मुंबई, महाराष्ट्र: युवाओं में नशे का बढ़ता चलन, इसकी लत सामाजिक चिंता का विषय बन गई है. इसके अलावा अब इस बात पर भी संदेह है कि क्या महिलाओं में भी नशीली दवाओं के सेवन की दर बढ़ी है. मुंबई की दो महिलाओं का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो गया है.इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ये दोनों महिलाएं ऑटो रिक्शा में बैठकर ड्रग्स ले रही हैं.
लेटेस्टली हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, दोनों महिलाएं वीडियो में यह भी बताती दिख रही है कि ड्रग्स कितनी महंगी हो गई है और स्थानीय बाजार में इसकी कीमत क्या है?वीडियो को एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, मुंबई पुलिस, नारकोटिक्स ब्यूरो और स्थानीय राजनीतिक नेता असलम शेख को भी टैग किया गया है.ये भी पढ़े:Mumbai Local Train: मुंबई की लोकल ट्रेन में महिला डब्बे में खुलेआम ड्रग्स का सेवन करते युवक का वीडियो वायरल, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल- VIDEO
महिलाओं ने ऑटो रिक्शा में किया ड्रग्स का सेवन
'सिगरेट जमता नहीं, इससे सिर पकड़ लेता है'
कहा जा रहा है कि यह चौंकाने वाला वीडियो मुंबई के मलाड इलाके के मालवणी का है. जिसमें कथित तौर पर दो महिलाएं ऑटो रिक्शा में बैठकर आराम से ड्रग्स का सेवन कर रही हैं. कथित तौर पर, वे किस प्रकार की दवाएं ले रही हैं, इसकी वीडियो में पुष्टि नहीं की गई है.एक व्यक्ति ने दोनों महिलाओं से बातचीत की. व्यक्ति ने इन महिलाओं से पूछा कि आप क्या कर रही हैं? इस तरह से नशीली दवाओं का सेवन करना ठीक नहीं है.इस पर महिला कहती है कि हमें आदत हो गई है कि अब क्या करना है. इस पर शख्स फिर कहता है, ये शरीर के लिए हानिकारक है. इसकी जगह आप सिगरेट पी सकते हैं. लेकिन, महिला कहती है 'सिगरेट जमता नहीं है, सिर पकड लेता है.फिर ये शख्स पूछता है ये कहां से मिलता है? ये महिलाएं कहती हैं, यहीं मिलता है 'घोड़ेवाला के पास'. यह बहुत महंगा हो गया है. दो सौ रुपए की पूड़ी बेचता है, इस प्रकार इस व्यक्ति और इस महिला के बीच बातचीत देखी जाती है.
कई लोगों को वीडियो किया टैग
इस वीडियो को आसिफ शेख (नेटवर्क इंजीनियर) नाम के यूजर ने एक्स हैंडल @aasif_o पर शेयर किया है. जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, मुंबई पुलिस, नारकोटिक्स ब्यूरो और स्थानीय राजनीतिक नेता असलम शेख को भी टैग किया गया है.इस यूजर ने वीडियो के साथ एक अंग्रेजी पोस्ट भी लिखा. जिसका हिंदी में मतलब है, 'वड़ा पाव खरीदने की तुलना में ड्रग्स बेचना और सेवन करना आसान है.मुंबई में वड़ा पाव और ड्रग्स की कीमत लगभग एक जैसी है. एक पूड़ी 190 से 200 रुपये. तुम क्या चुनोगे? 'मालवणी गेट नंबर 06.' इस बीच हम इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करेगी.