Donald Trump India Visit: ट्रंप को देश लाकर मोदी ने दिखाई भारत की ताकत, पाकिस्तान के लिए भी सबक
पीएम मोदी/राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( फोटो क्रेडिट- ANI )

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ भारत आएं. जहां पर उनका पीएम मोदी ने बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों देश के सबसे बड़े नेताओं ने एक साथ मंच साझा किया. डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी इस यात्रा के दौरान बेहद उत्सुक नजर आए और पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की. वहीं पीएम मोदी ने भी ट्रंप की अगुवानी में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखा. इस दरम्यान अमेरिका ने भारत के साथ तीन अरब डॉलर के रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किया है. इससे भारत की ताकत में और भी इजाफा होगा. अमेरिका-भारत की बढ़ती दोस्ती ने पाकिस्तान के माथे पर बल ला दिया है. भारत और अमेरिका का करीब आना पाकिस्तान को डरा कर रख दिया है.

दरअसल ट्रंप ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्‍तान को फटकार लगाई. उन्होंने अहमदाबाद में कहा था कि अमेरिका की तरह भारत भी आतंकवाद का शिकार है. दोनों देश कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से निपटने के साथ है. लेकिन उसके बावजूद पाकिस्तान इसे अपनी तारीफ समझकर खुश है. लेकीन लंबे समय से अमेरिका का कोई प्रेसिडेंट पाकिस्तान नहीं गया है. ट्रंप के साथ अच्छी दोस्ती का दावा करने वाले इमरान भी ट्रंप को अपने देश में बतौर गेस्ट नहीं बुला पाए हैं.

अगर भारत की बात करें तो अब तक अमेरिका के राष्ट्रपति डी.आईजेनहावर, रिचर्ड निक्सन, जिम्मी कार्टर, बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा के बाद अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आए हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रंप का नाम अमेरिका के उन राष्ट्रपतियों में शुमार हो गया जो भारत तो आए लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान नहीं गए. इनमें जिमी कार्टर, बराक ओबामा का नाम शामिल है. इस लिस्ट में अब डोनाल्ड ट्रंप का भी नाम जुड़ने जा रहा है. यह भी पढ़ें:- Trump India Visit: ट्रम्प-मोदी के बीच हुए कई समझौते, भारत को जल्द मिलेंगे अत्याधुनिक अमेरिकी हथियार.

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जानें के बाद पाक बौखला गया था. पाकिस्तान की बौखलाहट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अमेरिकी दरबार में जाकर हाजरी तक लगा डाली थी. उम्मीद था कि अमेरिका पाकिस्तान के पक्ष में कुछ तो कहेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पीएम इमरान खान को यहां भी निराशा हाथ लगी. क्योंकि एक बार नहीं कई बार प्रेसिडेंट ट्रंप खुले मंच पर बोल चुके हैं कि मोदी उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं. अमेरिका भी मानता है कि भारत सामरिक दृष्टि से एक ताकतवर देश बनकर उभर रहा है.

उरी हमले और पुलवामा अटैक के बाद भारत ने जिस अंदाज में पाकिस्तान में छिपे आतंकियों को मार गिराया उससे साफ हो गया की देश किसी से डरने वाला नहीं है. इतना नहीं भारत पाकिस्तान को अंतराष्ट्रीय मंच पर भी पाकिस्तान को कई बार बेनकाब किया है. यही कारण है कि आज पाकिस्तान सबसे अलग-थलग पड़ गया है. ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का भारत आना और भारत की हर मायने में तारीफ करना स्फ्ष्ट करता है की दोनों देश अब कितने करीब हैं.