QR Code in LPG Cylinder: अब आपके गैस सिलेंडर पर होगा QR कोड, मिलेंगे ये फायदे

सरकार ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कालाबाजारी और चोरी को रोकने के लिए एक बड़ी घोषणा की है. अब आपके सिलेंडर पर QR Code होगा. इस क्यूआर कोड को अपने स्मार्टफोन से स्कैन करके उसकी पूरी जानकारी को हासिल कर सकेंगे.

QR Code in LPG Cylinder (Photo: Twitter)

QR Code in LPG Cylinder: सरकार ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कालाबाजारी और चोरी को रोकने के लिए एक बड़ी घोषणा की है. अब आपके सिलेंडर पर QR Code होगा. इस क्यूआर कोड को अपने स्मार्टफोन से स्कैन करके उसकी पूरी जानकारी को हासिल कर सकेंगे. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा कि LPG सिलेंडर जल्द ही क्यूआर कोड के साथ आएंगे जो घरेलू सिलेंडर को रेगुलेट करने में मदद करेंगे.

पुरी ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी बदलाव होगा, क्योंकि अब ग्राहक एलपीजी सिलेंडर को ट्रैक कर सकेंगे. इससे ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. कोड-आधारित ट्रैक एंड ट्रेस पहल चोरी के मुद्दों को हल करने और सिलिंडरों के बेहतर इन्वेंट्री प्रबंधन को ट्रेस करने और सुनिश्चित करने के लिए बढ़ावा देगी.

केंद्रीय मंत्री ने शेयर किया वीडियो

अक्सर ग्राहकों की यह शिकायत रहती है कि उसके घरेलू गैस सिलेंडर में गैस की मात्रा कम निकली है. ऐसे में कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी ग्राहक उसकी ट्रेसिंग नहीं कर पाते हैं. अब ग्राहकों को इस QR कोड से कई चीजों में आसानी होगी. क्यूआर कोड एक तरह का बारकोड है जिसे किसी भी डिजिटल डिवाइस की मदद से आसानी से पढ़ा जा सकता है. स्कैन करने के बाद स्क्रीन पर डिस्प्ले दिखेगा, जिससे आपको इस बात की जानकारी मिलेगी कि इस सिलेंडर को किस प्लांट पर भरा गया है. स्क्रीन पर आप गैस सिलेंडर की पूरी जानकारी जैसे वजन आदि भी देख सकते हैं.

मौजूदा सिलेंडर पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा. जबकि, नए सिलेंडरों पर यह पहले से दिया होगा. पहली किस्त में 20,000 एलपीजी सिलेंडरों में क्यूआर कोड लगा दिए गए हैं. अलगे तीन महीनों में सभी 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर क्यूआर कोड के साथ आएंगे. जबकि, सभी पुराने एलपीजी सिलेंडरों पर स्पेशल स्टीकर लगाया जाएगा.

Share Now

\