Dilip Kumar Passes Away: ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और राहुल गांधी सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड के ट्रैजेडी किंग कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का आज सुबह निधन हो गया. अभिनेता 98 वर्ष के थे और उनकी पत्नी सायरा बानो लंबे समय से उनकी देख भाल कर रही थीं. ख़बरों के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया. उनके अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दिलीप कुमार के निधन की पुष्टि की गई.

दिलीप कुमार (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड के ट्रैजेडी किंग कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का आज सुबह निधन हो गया. अभिनेता 98 वर्ष के थे और उनकी पत्नी सायरा बानो लंबे समय से उनकी देख भाल कर रही थीं. ख़बरों के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया. उनके अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दिलीप कुमार के निधन की पुष्टि की गई. सांस फूलने की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हिंदुजा अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि दिलीप कुमार का रक्तचाप और हीमोग्लोबिन गिर रहा था. डॉक्टर ने कहा कि उन्हें ब्लड ट्रांसफ्यूजन दिया गया था और उनका ब्लड ग्रुप O नेगेटिव होने की वजह से ब्लड मिलना काफी मुश्किल था. यह भी पढ़ें: Dilip Kumar के निधन की खबर सुनकर गमगीन हुआ सारा जहां, अभिनेता से लेकर नेता तक ने दी श्रद्धांजलि

ट्विटर पर दिलीप कुमार की मृत्यु की जानकारी मिलने के बाद कई राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, राहुल गाँधी, राजनाथ सिंह और शिवराज सिंह चौहान सही कई नेताओं ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ''उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना.

देखें ट्वीट:

राहुल गाँधी ने दी श्रद्धांजलि:

राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि:

शिवराज सिंह चौहान ने दी श्रद्धांजलि:

मायावती ने दी श्रद्धांजलि:

मुख्तार अब्बास नकवी ने दी श्रद्धांजलि:

दिलीप कुमार का जन्म पेशावर (वर्तमान पाकिस्तान) के किस्सा खवानी बाजार इलाके में आयशा बेगम और लाला गुलाम सरवर खान के घर हुआ था. उन्होंने 1944 की ज्वार भाटा se फिल्मों में शुरुआत की, लेकिन फिल्म और उनके काम ने ज्यादा ध्यान आकर्षित नहीं किया. लेकिन 1947 की जुगनू फिल्म से उन्हें सफलता मिली.

दिलीप कुमार का जन्म यूसुफ खान के नाम से हुआ था. अभिनय शैली के मामले में वे एक ट्रेंडसेटर थे, और भारतीय सिनेमा की विभिन्न धाराओं में अभिनेताओं की पीढ़ियों को प्रेरित करते थे. उन्हें भारत के अब तक के सबसे महान अभिनेताओं में से एक के रूप में माना जाता है, उनका करियर पांच प्रतिष्ठित दशकों में फैला है. देवदास, मुग़ल-ए-आज़म, गंगा जमुना, राम और श्याम, नया दौर, मधुमती, क्रांति, विधाता, शक्ति और मशाल उनकी कुछ प्रसिद्ध फ़िल्में हैं.

Share Now

\