Dilip Chhabria Arrested: मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया गाड़ियों को डिजाइन करने के लिए खुद कस्टमर बनकर NBFC से लेता था लोन

मुंबई के जाने-माने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया गिरफ्तार

देश Nizamuddin Shaikh|
Dilip Chhabria Arrested: मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया गाड़ियों को डिजाइन करने के लिए खुद कस्टमर बनकर NBFC से लेता था लोन
दिलीप छाबड़िया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई क्राइम ब्रांच ने (Mumbai Crime Branch) ने मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया. छाबड़िया के खिलाफ 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत अलग-अलग धाराओं में कई केस दर्ज किये गए थे. पुलिस में शिकायत के बाद कार डिजाइनर छाबड़िया से मामले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद छाबड़िया के बारे में कई अहम खुलासे हुए हैं.

मुंबई पुलिस ने दिलीप छाबड़िया के बारे में मंगलवार को एक  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि छाबड़िया एक ही नंबर के रेजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर की कई गाड़ियां बनाता था. इतना ही नहीं वह कई NBFC बैंकों से वो अपनी ही बनाई गाड़ियां खुद ही कस्टमर बनकर भी खरीदता था. जिसके बाद उसे तीसरी पार्टी को बेचता था. अब तक कि जांच में पुलिस ने पाया है कि उसने ऐसी 127 गाड़ियां अब तक बेची गई हैं. जिसमें से करीब 90 गाडियां जांच के दायरे में हैं. यह भी पढ़े: Dilip Chhabria Arrested: मशहूर कार डिजायनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, चिटिंग और धोखाधड़ी his)" title="Close Search" src="https://hife.latestly.com/images/login-back.png" alt="Close" />

Search

Dilip Chhabria Arrested: मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया गाड़ियों को डिजाइन करने के लिए खुद कस्टमर बनकर NBFC से लेता था लोन

मुंबई के जाने-माने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया गिरफ्तार

देश Nizamuddin Shaikh|
Dilip Chhabria Arrested: मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया गाड़ियों को डिजाइन करने के लिए खुद कस्टमर बनकर NBFC से लेता था लोन
दिलीप छाबड़िया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई क्राइम ब्रांच ने (Mumbai Crime Branch) ने मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया. छाबड़िया के खिलाफ 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत अलग-अलग धाराओं में कई केस दर्ज किये गए थे. पुलिस में शिकायत के बाद कार डिजाइनर छाबड़िया से मामले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद छाबड़िया के बारे में कई अहम खुलासे हुए हैं.

मुंबई पुलिस ने दिलीप छाबड़िया के बारे में मंगलवार को एक  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि छाबड़िया एक ही नंबर के रेजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर की कई गाड़ियां बनाता था. इतना ही नहीं वह कई NBFC बैंकों से वो अपनी ही बनाई गाड़ियां खुद ही कस्टमर बनकर भी खरीदता था. जिसके बाद उसे तीसरी पार्टी को बेचता था. अब तक कि जांच में पुलिस ने पाया है कि उसने ऐसी 127 गाड़ियां अब तक बेची गई हैं. जिसमें से करीब 90 गाडियां जांच के दायरे में हैं. यह भी पढ़े: Dilip Chhabria Arrested: मशहूर कार डिजायनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, चिटिंग और धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गाड़ियों में लगे इम्पोर्टेड इंजन की भी जांच की जा रही है. कि क्या इसे खरीदते समय लगने वाले टैक्स को बचाने की कोशिश तो नहीं की गई. क्राइम ब्रांच को शक है कि यह सब जीएसटी और दूसरे टैक्स को बचाने के लिए किया गया है. वहीं मीडिया के बातचीत में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने आशंका जाहिर की है कि इस केस में जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
About Us | Terms Of Use | Contact Us 
Download ios app Download ios app