मुंबई: धारावी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीज, 26 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 859 पहुंचा
कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 62 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं, 2100 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच इस बीच एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में रविवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दो और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 859 पहुंच गया है, धारावी में अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है. इसके साथ-साथ यहां 222 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

देश भर में कोरोना वायरस के 62 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए देशभर में लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में अब तक कुल 62,939 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार ने स्टूडेंट्स को दी राहत, अगले शैक्षणिक वर्ष के लिए नहीं बढ़ेगी स्कूल की फीस, भुगतान के लिए होंगे विकल्प.

धारावी में कोरोना के 26 नए केस और 2 की मौत-

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,277 नए मामले सामने आए हैं और 128 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं.

कोरोना वायरस का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) में दिख रहा है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. रविवार को महाराष्ट्र पुलिस ने जो आंकड़ा जारी किया है, वह हैरान करने वाला है. राज्य में अब तक 786 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 76 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.