पुलवामा आतंकी हमला सुरक्षा में चूक नहीं, बल्कि एक बड़ा हादसा: केशव प्रसाद मौर्य

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर करीब 20 दिन पहले हुए आतंकी हमले पर अभी भी राजनीति गरमाई हुई है. इस हमलें को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच राजनीतिक बयानबाजी खूब हो रही है.

केशव प्रसाद मौर्य (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर करीब 20 दिन पहले हुए आतंकी हमले पर अभी भी राजनीति गरमाई हुई है. इस हमलें को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच राजनीतिक बयानबाजी खूब हो रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे पुलवामा हमले को दुर्घटना बताते दिख रहे है.

उत्तर प्रदेश के डेप्युटी सीएम केशव मौर्य का यह विडियो 21 फरवरी हरियाणा के रोहतक का बताया जा रहा है. समाचार एजेन्सी एएनआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में मौर्य पत्रकारों द्वारा पुलवामा हमले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कह रहे है “सुरक्षा में चूक नहीं है. ये एक बड़ी दुर्घटना हमारे CRPF के जवानों के साथ घटी थी. इसके संबंध में पीएम जी ने बताया है कि सरकार की ओर से सेना को पूरी छुट दी गई है. जो कार्यवाई करनी है और जब करनी है वो सेना करेगी.” दरअसल पत्रकारों ने उनसे पुलवामा हमले में हुई सुरक्षा में चूक को लेकर सवाल पूछा था.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी इसी तरह का बयान देकर विवादों में आ गए थे. दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट में कहा था कि, "क्या है बालाकोट बमबारी का सच. हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है और पूरा विश्वास है. सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है कि किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़कर हमारी सुरक्षा करते हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है."

यह भी पढ़े- दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर बड़ा हमला... 

मध्य प्रदेश के धार में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दिग्विजय सिंह द्वारा पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए हमले को दुर्घटना बताए जाने पर तंज कसा था. पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस के नेता हमारे जवानों के पराक्रम और साहस पर सवाल उठा रहे हैं. इस मामले में मध्य प्रदेश के एक नेता ज्यादा ही आगे नजर आते हैं. उन्होंने आज सुबह ही पुलवामा हमले को दुर्घटना करार दिया है. इस बयान से देशवासी समझ लें कि यह उनकी मानसिकता है, जो रगों में पड़ा हुआ है. आतंकियों को बचाने के लिए, उनका पक्ष लेने के लिए, उनके लिए किए गए हमले को हादसा बता रहे हैं."

Share Now

\