बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव से पूछे सवाल, 'चार्टड विमान में बर्थडे मनाने पर कितना खर्च आया था'
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा पर सवाल उठाए जाने पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया है.
पटना, 15 दिसंबर : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा पर सवाल उठाए जाने पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि चार्टड विमान में बर्थडे मनाने पर कितना खर्च आया था.
मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जनता के हजारों करोड़ रुपए उनके माता-पिता ने लूटे थे. चपरासी क्वार्टर में रहने वाले महलों के राजा कैसे बने, उन्हें यह भी बताना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तो यह आरोप नहीं है कि वह अपने बच्चों के लिए जनता की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि यह सरकारी व्यवस्था है, विकास की समीक्षा करने के लिए संवाद करने जा रहे हैं. यह पहले भी होता था. यह भी पढ़ें : Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो बिहारियों की गोली मारकर हत्या, काकचिंग जिले की घटना
उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि भाजपा सत्ता के लिए समझौता नहीं करती है. भाजपा सुशासन के लिए समझौता करती है. हमने बिहार में सुशासन स्थापित करने के लिए समझौता किया है. बिहार के उप मुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा कि राजद के पास न विजन है, न नियत और न ही नीति है. उप चुनाव में वे सभी चार सीटें हारकर जनता का मिजाज देख चुके हैं.
इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को माई - बहिन योजना की चर्चा करते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर लिखा, "महिलाओं का आशीर्वाद जहां है, सुख-समृद्धि का वास वहां है. इसी मंत्र पर चलते हुए बिहार की हर महिला को हम सक्षम बनाना चाहते हैं. जब महिलाओं को ताकत मिलती है, परिवार और समाज खुद मजबूत हो जाते हैं." बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा है कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो सरकार 'माई-बहिन मान योजना' शुरू करेगी, जिसके तहत महिलाओं के उत्थान के लिए प्रति माह 2500 रुपये दिए जाएंगे.