नई दिल्ली: उत्तर भारत (North India) समेत देश के कई हिस्सों में सर्दी का सितम जारी है. हालांकि गुरुवार को तापमान में हल्की बढ़ोतरी के कारण दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई हिस्सों में हुई बर्फबारी ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी है. कड़ाके की ठंड (Winter) और शीत लहर (Cold Wave) का कहर अब भी जारी है. इसके साथ ही देश के कई हिस्सों में घने कोहरे (Dense Fog) चादर बिछी हुई है जिसके कारण विजिबिलिटी बेहद खराब (Low Visibility) हो गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे की चादर बिछी हुई है, जिससे विजिबिलिटी बेहद खराब हो गई है.
ठंड के कारण छाया घना कोहरा
India Meteorological Department: Dense fog recorded in isolated pockets over East Rajasthan, West Madhya Pradesh & Bihar; moderate to dense fog in isolated pockets over West Uttar Pradesh & Punjab pic.twitter.com/e69cYI4WLC
— ANI (@ANI) January 4, 2020
कड़ाके की ठंड से रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. ठंड से छाए कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में विजिबिलिटी कम होने की वजह से ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा है. उत्तर रेलवे की 19 ट्रेनें खराब दृश्यता के कारण देरी से चल रही हैं. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: लखनऊ में कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज
कोहरे के कारण 19 ट्रेनें लेट-
19 trains running late due to low visibility in the Northern Railway region.
— ANI (@ANI) January 4, 2020
राजधानी दिल्ली में भी गलन वाली ठंड का कहर जारी है. कड़ाके की ठंड के कारण दिल्ली के इंडिया गेट के आसपास घना कोहरा छाया है, लेकिन यहां वायु की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं आया है और प्रदूषण का स्तर जस का तस बना हुआ है. यहां की हवा अब भी जहरीली बनी हुई है.
इंडिया गेट के पास घना कोहरा-
Delhi: Fog cover around India Gate, air quality in 'poor' category pic.twitter.com/9vjS1tlOWf
— ANI (@ANI) January 4, 2020
कड़ाके की ठंड का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है. दक्षिण भारत के तमिलनाडु स्तिथ चेन्नई एयरपोर्ट के आसपास लो विजिबिलिटी होने की वजह से 4 फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया, जबकि 10 फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं. यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में शीतलहर- भीषण ठंड से जम गया पूरा उत्तर भारत
चेन्नई में हवाई सेवाएं प्रभावित-
Tamil Nadu: Four flights diverted and ten delayed due to poor visibility at Chennai airport
— ANI (@ANI) January 4, 2020
मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया. वहीं हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में मध्यम ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों के कई स्थानों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है. दिल्ली, समेत पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर का कहर बरकरार है.