Uttarakhand Dengue Cases: उत्तराखंड में डेंगू के मामले बढे, धामी सरकार ने रोकथाम के लिए उठाए ये कदम

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. अब डेंगू की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने एक नया प्लान तैयार किया है।

Dengue (Representative Image: Pixabay)

देहरादून, 11 सितंबर: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। अब डेंगू की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने एक नया प्लान तैयार किया है. जिसमें एक जगह पर 10 से अधिक मरीज मिलने पर उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा. दरअसल, प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या 1,130 पहुंच गई है. इसमें सबसे अधिक 655 मामले देहरादून में सामने आए हैं.

बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने अब नया प्लान तैयार किया है। जिसमें कोविड की तरह डेंगू रोकथाम के लिए रणनीति बनाई गई है. इसमें एक ही जगह से डेंगू के 10 से अधिक मरीज मिलने पर उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। जहां पर प्रत्येक घर में लार्वा नष्ट करने के लिए सफाई अभियान के साथ फॉगिंग की जाएगी.

इतना ही नहीं प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी नामित होंगे. देहरादून में रोजाना डेंगू के मामले बढ़ने पर नगर निगम के 100 वार्डों में रोकथाम के लिए नए प्लान पर काम होगा. डेंगू से बचाव और रोकथाम के लिए नगर निगम देहरादून के 100 वार्डों में लार्वा नष्ट करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य, नगर निगम, शहरी विकास की टीम बनेगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि देहरादून नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में डेंगू रोकथाम के लिए प्लान बनाया गया है.

Share Now

\