Union Minister Arjun Ram Meghwal Corona Positive: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पाए गए कोरोना पॉजिटिव, इलाज के लिए AIIMS में  भर्ती
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी एक के बाद एक लोगों को अपनी चपेट में लेते ही जा रही है. हालांकि लोग इस महामारी से बचने को लेकर हर संभव कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बच नहीं पा रहे हैं. कोरोना को लेकर ही खबर हैं कि मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Union Minister Arjun Ram Meghwal) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. कोरोना को लेकर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में भर्ती हुए हैं. जहां पर उनका इलाज एम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ. नीरज निश्‍चल के नेतृत्‍व में चल रहा है.

अर्जुन राम मेघवाल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती होने पर उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकरी लोगों को दी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जांच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जांच पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु चिकित्सकीय सलाह पर एम्स में भर्ती हूं. मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे. यह भी पढ़े: गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने पर राहुल गांधी बोले- जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं

अर्जुन राम मेघवाल कोरोना पॉजिटिव:

इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका मेदांता अस्पताल में  इलाज  चल रहा है. अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद ट्वीट कर अपने को संक्रमित होने की जानकारी दी थी. अमित शाह के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. उनका भी इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है. हालांकि बीजेपी के कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इन नेताओं के साथ ही मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा, बीजेपी के नेता कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनका इलाज उनके राज्य में चल रहा है और वे अपने सभी सरकारी काम अस्पताल से ही कर  रहे हैं.

 मेघवाल को बीकानेर सीट से 2009 में पहली बार मिली जीत:

बता दें कि राजनीति में शामिल होने के लिए अर्जुन राम मेघवाल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) लिया. जिसके बाद उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार 2009 में बीकानेर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ें जीत हासिल हुई. इसके बाद लोकसभा चुनाव 2014 में उन्हें 16वीं लोकसभा के लिए बीकानेर सीट से फिर जीत मिली. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें तीसरी बार जीत मिली हैं. मोदी के पिछले कार्यकाल में अर्जुन राम मेघवाल को मंत्री मंडल में जगह मिली थी. वहीं इस कार्यकाल में भी उन्हें मंत्री मंडल में शामिल किया गया है.