पड़ोसी से प्रेम संबंध के शक में भाइयों ने बहन पर डाला तेजाब, मां ने अस्पताल में अकेला छोड़ा, हालत गंभीर

दिल्ली में एसिड अटैक का दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया है. ये एसिड अटैक किसी और ने नहीं बल्कि लड़की के सगे भाइयों ने उस पर की है. पीड़िता के भाइयों को शक था कि उनकी बहन का प्रेम सबंध उसके पड़ोसी से चल रहा है....

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

दिल्ली में एसिड अटैक का दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया है. ये एसिड अटैक किसी और ने नहीं बल्कि लड़की के सगे भाइयों ने उस पर की है. पीड़िता के भाइयों को शक था कि उनकी बहन का प्रेम सबंध उसके पड़ोसी से चल रहा है. इसी गुस्से में लड़की के भाइयों ने उस पर तेजाब डाल दिया. पीड़िता का चेहरा, गर्दन और सीना गंभीर रूप से जल गया है. डॉक्टर्स के मुताबिक तेजाब हमले से उसकी स्वसन प्रणाली प्रभावित हुई है और उसे वेंटिलेटर पर रखा जा सकता है. पीड़िता के भाई इरफान और रिजवान नोएडा और बुलंदशहर की प्राइवेट कंपनियों में काम करते हैं. परिवार अलीगढ़ से ताल्लुक रखता है. पुलिस ने पीड़िता के परिवार के सदस्यों से बात की, उनके अनुसार सलमा का जिस लड़के से प्रेम संबंध चल रहा था वो शादीशुदा था, लेकिन वह अपनी पत्नी से अलग रहता था. जिसका विरोध उसके भाई कर रहे थे.'

हमले से पहले सलमा और उसका पूरा परिवार किसी रिश्तेदार के फंक्शन में अलीगढ़ गए थे. घर लौटने के दौरान भाइयों ने बहन सलमा पर हमला किया. दोनों ने उसका गला दबाया जिसकी वजह से वो बेहोश हो गई. बेहोश होने के बाद उसके भाइयों ने उसे कार से नीचे फेंक दिया और उस पर तेजाब डालकर भाग गए.

यह भी पढ़ें: हलाला-तीन तलाक के खिलाफ कोर्ट जाने वाली शबनम रानी पर एसिड अटैक, हालत गंभीर

होश में आने के बाद सलमा लगातार अपनी मां को आवाज लगा रही है और उनके बारे में पूछ रही है. अस्पताल स्टाफ में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो ये बता सके कि उसकी मां उसे होस्पिटल में बेसहारा छोड़कर चली गई है. पीड़िता की मां के बारे में पुलिस ने दो दिन पहले पता लगाया और उसे सलमा से मिलाने आईसीयू लाया गया, 'लेकिन उसने कहा कि उसके पास इतनी हिम्मत नहीं है कि बेटी का सामना कर सके या उसका ख्याल रख सके. उस दिन वह अस्पताल में रही लेकिन फिर अचानक चली गई.' अस्पताल स्टाफ सलमा का अच्छी तरह से ख्याल रख रहा है. पुलिस ने वहां एक अटेंडेंट भी तैनात किया है जो कि सलमा को वॉशरूम ले जाने में उसकी मदद करे.

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या की कोशिश के आरोप दर्ज कर लिया हैं. पुलिस आरोपियों की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Share Now

\