Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, तपती गर्मी और उमस से मिली राहत
शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के कई इलाकों में तेज हवा और गरज के साथ बारिश हुई. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली. दिल्ली-एनसीआर के आसमान में लगातार बादल छाए हुए हैं और शाम तक फिर बारिश होने के आसार हैं.
नई दिल्ली: देश की राजधानी (Delhi) और उसके आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया. शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के कई इलाकों में तेज हवा और गरज के साथ बारिश हुई. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली. दिल्ली-एनसीआर के आसमान में लगातार बादल छाए हुए हैं और शाम तक फिर बारिश होने के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने बताया अगले दो घंटों में हरियाणा के हिसार, हांसी, जींद, महम, भिवानी और रोहतक के साथ-साथ पूरे दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है. साथ ही इस दौरान 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.
शनिवार सुबह 5 से ही दिल्ली-एनसीआर और आसपास के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, तो कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई. इससे पहले लोगों को उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. इस बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई. दिल्ली के मंडी हाउस इलाके के साथ जनपथ पर भी जलभराव होने से वाहन चालकों को दिक्कत पेश आई. यह भी पढ़ें- Monsoon 2020 Update: दिल्ली में 25 जून को पहुंच सकता है मानसून, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित हिमालय के पहाड़ी इलाकों में इस दिन पहुंचने की संभावना.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का वीडियो-
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि 22 से 24 जून के बीच मानसून उत्तर प्रदेश के और ज्यादा क्षेत्रों तक फैलेगा. ऐसे में दिल्ली- एनसीआर में मानसून 25 जून तक ही पहुंचेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार दिल्ली-एनसीआर में मानूसन दो-तीन पहले दस्तक दे सकता है. पहले मानसून के 27 जून को दिल्ली-एनसीआर में पहुंचने का पूर्वानुमान जताया गया था. इस बार मानसून 25 जून को राजधानी में दस्तक दे सकता है. इस दौरान मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश की संभावना जताई है.