Delhi Weather: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच राहत लाएगी बारिश, 50KM की स्पीड से चलेंगी हवाएं
Representational Image | PTI

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 10 से 11 अप्रैल के बीच पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना है. आईएमडी ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा: "पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 10 और 11 अप्रैल को उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है." इससे तापमान में अस्थायी गिरावट आ सकती है और हीटवेव की स्थिति में राहत मिलने की उम्मीद है.

आज 10 अप्रैल और कल 11 अप्रैल को पूरे दिल्ली एनसीआर यानी नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव समेत दिल्ली में हल्की बारिश के साथ ही 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. जिस वजह से तापमान में दो डिग्री सेल्सियस गिरावट होगी. यह गिरावट अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में होगी.

दिल्ली-एनसीआर समेत कई हिस्सों में आने वाली बारिश थोड़ी राहत तो ला सकती है, लेकिन हीटवेव पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. कुछ दिन राहत के बाद फिर से गर्मी तेज होने की आशंका है.

दिल्ली में 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा

दिल्ली के सफदरजंग इलाके में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक है. पिछले दो दिनों में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी और गर्म रातें दर्ज की गईं.

हीटवेव तब घोषित की जाती है जब मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक हो और यह सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक हो. अगर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर चला जाए, तो हीटवेव मानी जाती है.

हीटवेव से अभी नहीं मिली पूरी राहत

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार और शनिवार को आंधी-तूफान के कारण तापमान में 2-4 डिग्री तक गिरावट आ सकती है, लेकिन 15 अप्रैल के बाद दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में फिर से तापमान बढ़ने की संभावना है.

"उत्तर-पश्चिम भारत, गुजरात और महाराष्ट्र में अगले 24 घंटे में कोई बड़ा बदलाव नहीं, लेकिन अगले 3 दिनों में तापमान 2-4 डिग्री तक घट सकता है, और इसके बाद फिर से 2-4 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है."

बिजली गिरने और आंधी से सतर्क रहने की जरूरत

आईएमडी ने पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भी शुक्रवार तक गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है, खासकर तब जब तेज हवाएं और बिजली गिरने की स्थिति हो.