Delhi: लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा गिरोह के दो शार्पशूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

गोलीबारी के बाद दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राष्ट्रीय राजधानी में लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गिरोह के दो शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

Representative Image

नई दिल्ली, 22 फरवरी : गोलीबारी के बाद दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राष्ट्रीय राजधानी में लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गिरोह के दो शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों की पहचान आमिर उर्फ सलीम उर्फ टिल्लन और दानिश उर्फ सुल्तान के रूप में हुई है. जवाबी गोलीबारी में दोनों घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आमिर छह आपराधिक मामलों में शामिल था - जिसमें डकैती, हत्या का प्रयास और शस्त्र अधिनियम शामिल है, जबकि दानिश के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संजय भाटिया ने कहा कि भजनपुरा थाने में दर्ज लगातार गोलीबारी के मामले में शामिल अपराधियों का पता लगाने के लिए कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान शुरू किया गया. यह घटना, जिसने सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा उत्पन्न किया, दिल्ली के यमुना विहार में रहने वाले करोल बाग क्षेत्र के एक व्यवसायी को निशाना बनाकर पहले की गई जबरन वसूली की कोशिश से उपजी है. यह भी पढ़ें : Sandeshkhali Row: कोलकाता HC ने संदेशखाली में गिरफ्तार रिपब्लिक टीवी के पत्रकार को दी जमानत, आगे की कार्यवाही पर भी लगाई रोक

भाटिया ने बताया, "21 और 22 फरवरी की मध्यरात्रि को यमुना खादर, गढ़ी मेंडू के वन क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क पर एक जाल बिछाया गया था. आवश्यक हथियारों, गोला-बारूद और बुलेटप्रूफ जैकेटों से लैस टीम ने काम शुरू किया.” दो हमलावरों आमिर और दानिश को स्कूटी (बिना नंबर प्लेट) पर बुराड़ी जाते समय रोका गया, जिनके बारे में माना जाता है कि उनका इस्तेमाल गोलीबारी की घटना में किया गया था. हमलावरों ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी.

भाटिया ने कहा, "एक गोली हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जबकि इंस्पेक्टर रोहित कुमार बाल-बाल बच गए. आत्मरक्षा में, पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों हमलावरों के पैरों में गोली लगी." ऑपरेशन के दौरान, पुलिस ने दो अत्याधुनिक पिस्तौल, नौ जिंदा कारतूस और लगातार गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के दौरान संदिग्धों द्वारा इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की, जिससे भविष्य में संभावित आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सका.

पूछताछ में पता चला कि आमिर 2016 में वेलकम इलाके में डकैती और हत्या के प्रयास के मामले में शामिल था. उसे सात-आठ महीने की संक्षिप्त कारावास की सजा भी हुई थी. उन्होंने बताया कि अगले साल उसे पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वह हत्या के प्रयास के एक अन्य मामले में भी शामिल था. उसने 2016-2017 के दौरान कुख्यात सट्टेबाज नितिन जैन के साथ गठबंधन किया, जो पिछले कुछ समय से दुबई में रह रहा है.

पुलिस अधिकारी के अनुसार जैन के वित्तीय सहायता के वादों और कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा से परिचय के कारण आमिर अवैध गतिविधियों की ओर आकर्षित हो गया. जैन के निर्देशों के तहत, आमिर ने दानिश के साथ मिलकर, यमुना विहार और गीता कॉलोनी (जगतपुरी) के आवासीय इलाकों में लक्षित गोलीबारी की.

Share Now

\