Delhi: एनसीबी दफ्तर के बाहर पहुंचे समीर वानखेड़े के समर्थक, उनपर लगे आरोप को निराधार बताया

आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े के समर्थन में कुछ लोग दिल्ली स्थित एनसीबी दफ्तर पहुंचे हैं. खुद को (एसएसआर) सुशांत सिंह राजपूत का फैन्स बता रहे इन लोगों ने बताया कि, हम समीर वानखड़े के समर्थन में खड़े हुए हैं.

नवाब मलिक व समीर वानखड़े (Photo Credits PTI and Twitter

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर : आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े के समर्थन में कुछ लोग दिल्ली स्थित एनसीबी दफ्तर पहुंचे हैं. खुद को (एसएसआर) सुशांत सिंह राजपूत का फैन्स बता रहे इन लोगों ने बताया कि, हम समीर वानखड़े के समर्थन में खड़े हुए हैं. वो एक अच्छा काम कर रहें हैं, साथ ही नवाब मलिक द्वारा उनपर लगाए गए आरोप निराधार है. दरअसल समीर वानखेड़े पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है जिसको लेकर समीर वानखड़े दिल्ली पहुंचे हुए हैं और आज वह एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान से मुलाकात करेंगे.

उनके समर्थन में आये लोगों ने कहा कि, यदि उनपर कोई जांच होती है तो उन्हें क्लीन चिट मिलेगी. वहीं समीर के पिता के नाम बदल दाऊद लिखवा दिया है, जो गलत है. अधिकारी समीर शिद्दत से अपना काम कर रहें है, उनकी कोशिश है कि ड्रग फ्ऱी कंट्री बने. यह भी पढ़ें : भाजपा-आरएसएस का सामना करने के लिए प्रशिक्षण की जरूरत: सोनिया गांधी

दरअसल अभिनेता शारूख खान के बेटे आर्यन खान के ऊपर ड्रग मामले पर जांच जारी है. ऐसे में इस मामले पर लगातार राजनीति भी हो रही है.

Share Now

\