Heat Wave: दिल्ली में भीषण गर्मी, लू के थपेड़ों के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली में गर्मी के सितम के बीच हीट वेव (Heat Wave) का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी भीषण लू की चपेट में है. दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री से अधिक 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

गर्मी का कहर (Photo Credits: Pixabay)

दिल्ली में गर्मी के सितम के बीच हीट वेव (Heat Wave) का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी भीषण लू की चपेट में है. दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री से अधिक 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में भीषण लू चलने की आशंका है. Weather Forecast: अप्रैल में भीषण गर्मी और लू से होगा बुरा हाल, देश के इन हिस्सों दिखेगा सबसे ज्यादा प्रकोप.

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो पांच साल में सबसे गर्म दिन रहा है. इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी में 21 अप्रैल, 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. महीने का उच्चतम अधिकतम तापमान 29 अप्रैल, 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली को अभी हीट वेव से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. दिल्ली में अगले 3 दिन अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

आईएमडी ने अपनी चेतावनी में कहा कि 72 साल में यह पहली बार है, जब दिल्ली में अप्रैल के पहले हफ्ते में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया है. शुक्रवार को सफदरजंग निगरानी स्टेशन पर अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

इसी तरह, गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 10 डिग्री अधिक था. 28 अप्रैल, 1979 को गुरुग्राम में अब तक का उच्चतम अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं हरियाणा के फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

Share Now

\