Delhi Shocker: युवक ने युवती की हत्या कर शव के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

मौका मुआयना और सारे सबूत जुटाने के लिए क्राइम टीम को बुलाया गया. संदेह की सुई उसके पति बिष्ट की ओर इशारा कर रही थी, क्योंकि वह फरार था. पता चला है कि 'अपनी पत्नी के साथ असंतुष्ट यौन जीवन' के कारण आरोपी मानसिक तौर पर परेशान रहता था. वह ड्रग्स और पौरुष शक्ति बढ़ाने वाली दवाएं लेता था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में एक युवती की कथित तौर पर हत्या (Murder) करने और उसके शव के साथ दुष्कर्म (Rape) करने वाले 26 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को यह जानकारी दी. अमन बिष्ट (Aman Bisht) के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी को जयपुर (Jaipur) में पकड़ा गया. वह वहां से किसी सुरक्षित स्थान पर भागने की योजना बना रहा था. उस पर धारा 302 (हत्या की सजा) और 377 (अप्राकृतिक शारीरिक संभोग) के तहत मुकदमा चलाया गया है. Delhi Shocking: नाबालिग लड़की के साथ पहले किया गैंगरेप फिर गला घोंटकर मार डाला, एक गिरफ्तार

दिल्ली के बुराड़ी थाने में 19 फरवरी को एक महिला का फोन आया था, जिसमें बुराड़ी क्षेत्र के कौशिक एन्क्लेव में एक लड़की की हत्या की बात कही गई थी.

पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने आईएएनएस को बताया, "पुलिस की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, फोन करने वाली ने बताया कि जब वह शाम को अपने घर पहुंची, तो उसे अपने बेडरूम के फर्श पर एक लड़की का शव पड़ा मिला."

मौका मुआयना और सारे सबूत जुटाने के लिए क्राइम टीम को बुलाया गया. संदेह की सुई उसके पति बिष्ट की ओर इशारा कर रही थी, क्योंकि वह फरार था. पता चला है कि 'अपनी पत्नी के साथ असंतुष्ट यौन जीवन' के कारण आरोपी मानसिक तौर पर परेशान रहता था. वह ड्रग्स और पौरुष शक्ति बढ़ाने वाली दवाएं लेता था.

कलसी ने आईएएनएस को बताया कि अपराध के दिन बिष्ट युवती को अपनी पत्नी के लिए साड़ी पसंद करने के बहाने अपने घर ले आया. डीसीपी ने कहा, "युवती ने जब वहां से भागने की कोशिश की, तब बिष्ट ने उस पर काबू पाने की कोशिश की और फिर गुस्से में उसकी गर्दन पर क्रूरतापूर्ण वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई."

उन्होंने कहा कि इसके बाद बिष्ट ने कथित तौर पर युवती के शव के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. पुलिस फॉरेंसिक जांच के नतीजे का इंतजार कर रही है. डीसीपी ने कहा, "आगे की जांच जारी है."

Share Now

\