नई दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर (COVID-19 Third Wave) के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल फिलहाल बंद ही रहेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि COVID-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस समय राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल नहीं खुलेंगे. राजधानी पर कोरोना की तीसरी लहर का खतरा है और सरकार तब तक कोई जोखिम नहीं उठाना चाहेगी जब तक कि कोरोना वायरस बीमारी के खिलाफ टीकाकरण प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती. Fact Check: दिल्ली में DTC बस में घुसा बारिश का पानी? यहां जानें क्या है वायरल वीडियो का सच.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, अंतरराष्ट्रीय रुझानों के अनुसार, कोरोना की तीसरी लहर आएगी, इसलिए बच्चों के साथ रिस्क नहीं लिया जा सकता है, इसलिए राजधानी में स्कूल अभी बंद ही रहेंगे. सीएम केजरीवाल ने यह जानकारी पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में दी जिसमें पूछा गया था कि क्या अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी स्कूल खोले जाएंगे.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या लगभग दो सप्ताह से 100 अंक से नीचे बनी हुई है. कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दी है. दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है.
राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए. इस दौरान महामारी से एक मरीज की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत है. बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,022 मरीजों की मौत हो चुकी है. बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 77 मामले सामने आए थे तथा एक मरीज की मौत हुई थी.