दिल्ली हिंसा: आरोपी शाहरुख की पुलिस हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ी

दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस हेड कांस्टेबल के ऊपर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को दिल्ली न्यायालय ने शनिवार को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत बढ़ाई। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच चार दिन की हिरासत के आखिरी दिन ड्यूटी मजिस्ट्रेट विजय श्री राठौर के सामने पेश किया गया.

दिल्ली हिंसा: आरोपी शाहरुख की पुलिस हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ी
शाहरुख खान (Photo Credits: IANS)

दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस हेड कांस्टेबल के ऊपर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को दिल्ली न्यायालय ने शनिवार को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत बढ़ाई। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच चार दिन की हिरासत के आखिरी दिन ड्यूटी मजिस्ट्रेट विजय श्री राठौर के सामने पेश किया गया. पिछले महीने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में हुए हिंसा में शाहरुख का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल दीपक दहिया के ऊपर पिस्टल ताने हुए है.

घटना के बाद वह दिल्ली छोड़कर भाग गया था, बाद में 3 मार्च को उसे उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया गया। उसके बाद कोर्ट ने उसे चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. यह भी पढ़े: दिल्ली: मौजपुर और ब्रह्मपुरी में फिर पत्थरबाजी, अबतक 7 की मौत, 105 घायल, CM केजरीवाल ने विधायकों की बुलाई बैठक

शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के मुख्य जांच दल (यसआईटी ) ने उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए अवैध देशी पिस्टल बरामद किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 186, 383 और आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.


संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 15 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब! 50 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, अब तक का सबसे बड़ा आयोजन

Sambhal Violence Update: संभल हिंसा में शामिल आरोपी का पोस्टर फाड़ा, एक्शन में आई पुलिस; कहा, दोषियों पर होगी कार्रवाई

Delhi Politics: सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने अभियोजन चलाने के लिए राष्ट्रपति से मांगी मंजूरी

\