Delhi: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 7,486 नए केस, अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 131 मौतें, संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7486 नए केस पाए जाने के साथ 131 लोगों की मौत हुई हैं

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिन से कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर केंद्र सरकार के साथ ही दिल्ली सरकार (Delhi Government) परेशान है. क्योंकि कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों के चलते अस्पतालों में इलाज को लेकर दिक्कत आ सकती हैं. कोरोना को लेकर खबर दिल्ली से है कि बुधवार को 7486 नए केस पाए गए हैं. अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 131 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं. दिल्ली के एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने पर हडकंप मच गया है.

 दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) के अनुसार बुधवार को कोरोना के 7486 मामले पाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,03,084 लाख पहुंच गई है. जिसमें 42,458 एक्टिव मामले और 4,52,683 ठीक होने वाले और 7,943 मौतें शामिल हैं. देश की राजधानी दिल्ली की कुल आबादी करीब 2 करोड़ हैं. ऐसे में इतनी कम आबादी के बीच कोरोना के मामले 5 लाख के पार पहुंच जाना किसी मुसीबत से कम नहीं हैं. हालांकि दूसरी राज्यों में जैसे महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल में कोरोना के मामले इससे ज्यादा हैं. लेकिन इन राज्यों की संख्या दिल्ली के कई गुना ज्यादा हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus Updates in Delhi: कोरोना को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा-दिल्ली की थर्ड वेव पीक अब धीरे-धीरे हो रही है कम, लॉकडाउन की खबरों को खारिज किया

दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 131 की मौत:

हालांकि दिल्ली सरकार कोरोना महामारी की दिल्ली में आई दूसरी लहर को कैसे रोका जा सके हर संभव कदम उठा रही है. कोरोना के मामलों को रोकने के लिए लिए सरकार की तरफ से संक्रमण के रोकथाम के लिए टारगेट टेस्टिंग की जा रही है. इसके जरिए दिल्ली में छोटे-छोटे भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोरोना जांच की जाएगी. पूरी दिल्ली में मोबाइल टेस्टिंग वैन भी उतारी गई हैं

कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए ही केंद्र सरकार की तरफ गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को  एक मीटिंग बुलाई थी. जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल समेत दिल्ली स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी शामिल हुए.  मीटिंग में दिल्ली कोरोना वायरस की आई दूसरी लहर को कैसे रोका जाए इस पर चर्चा हुई. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली में इलाज के लिए हर संभव मदद करने का भरोषा देते हुए कहा कि अगले दो दिन में कोरोना मरीजों की इलाज के लिए दिल्ली सरकार को साढ़े सात सौ आईसीयू बेड की व्यवस्था करवाई जायेगी.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\