कांग्रेस IT-सेल के सदस्य पर यौन शोषण का मामला दर्ज, घटना के बाद दो महिला सदस्यों ने दिया इस्तीफा
फ़ाइल फोटो

दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल में काम करने वाले सदस्य चिराग पटनायक पर कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल में काम करने वाली महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला के आरोप के बाद दिल्ली पुलिस ने पटनायक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस चिराग से पूछताछ करने वाली है.

न्यूज 18 के मुताबिक़ इस घटना के बाद आईटी सेल में काम करने वाली दो महिला सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है. वही आईटी सेल की प्रभारी दिव्य स्पंदना पर पटनायक का बचाव करने के आरोप लग रहे हैं. हालांकि दिव्य स्पंदना ने ट्विटर पर एक बयान जारी किया है कि उन्हें उक्त महिला की तरफ से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलाने पर चिराग के खिलाफ जरूर कार्रवाई की जायेगी.

बता दें कि मंगलवार को बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था जिसमें बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस पर महिलाओं के शोषण का आरोप लगाया था. लेखी ने दिल्ली पुलिस से अपील की थी कि वे कांग्रेस के सोशल मीडिया ऑफिस में यौन शोषण की शिकार महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करें. इसके साथ ही शिकायत करने वाली युवती की सुरक्षा सुनिश्चित करें. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक घंटे बाद ही दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया.

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने दिव्य स्पंदना पर आरोप लगा रहे है कि युवती की शिकायत के बावजूद वे चुप रही. मामले को तूल पकड़ते देख कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने पार्टी की तरह से सफाई दिया है. पार्टी इस मामले की जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद जांच में यदि चिराग दोषी पाए जाते है तो पार्टी चिराग के खिलाफ जरूर कार्रवाई करेगी. योन शोषण की शिकार महिला 5 मार्च २०१८ में कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल में बतौर सोशल मीडिया मैनेजर के तौर पर जुडी थी .