VIDEO: दिल्ली में बदमाश पुलिस के नाक के निचे मचा रहे हैं खौफ का तांडव, फिर एक शख्स को सरेआम मारी गोलियां
राजधानी दिल्ली (Delhi) में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि अब सरेआम गोलियां मार रहे हैं. दिल्ली में सरे-राह इस तरह किसी को गोलियों से छलनी करना बेहद आसान हो गया है. शातिर अपराधी बड़ी वारदातों को अंजाम देकर निकल जाते हैं और पुलिस बस जांच की ही बात करती रह जाती है. एक ऐसा फिर से खौफनाक मामला दिल्ली के शाहदरा (Shahdara) का उस्मानपुर (Usmanpur) इलाके का है. जहां पर बाइक पर सवार 56 साल के शख्स के ऊपर बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर देता है,
राजधानी दिल्ली (Delhi) में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि अब सरेआम गोलियां मार रहे हैं. दिल्ली में सरे-राह इस तरह किसी को गोलियों से छलनी करना बेहद आसान हो गया है. शातिर अपराधी बड़ी वारदातों को अंजाम देकर निकल जाते हैं और पुलिस बस जांच की ही बात करती रह जाती है. एक ऐसा फिर से खौफनाक मामला दिल्ली के शाहदरा (Shahdara) का उस्मानपुर (Usmanpur) इलाके का है. जहां पर बाइक पर सवार 56 साल के शख्स के ऊपर बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर देता है, लेकिन उसकी फायरिंग मिस हो जाती है. जिसके बाद बदमाश बंदूक से उसके उपर हमला करता है और फिर भाग निकलता है. वहीं इस हमले में घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया है.
बता दें कि राजधानी में मंगलवार को दिन-दहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर नरेंद्र गहलौत (48) की हत्या करने वाले दो बदमाशों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की पुष्टि द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फांसो ने की है. पुलिस के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की वजह पुरानी रंजिश है। हत्या की वारदात शाम करीब साढ़े चार बजे ओल्ड पालम विहार रोड, निकट द्वारका मोड़ पर हुई थी. वारदात को अंजाम तब दिया गया जब नरेंद्र गहलौत अपने दफ्तर के सामने अपनी कार में बैठे हुए थे. बदमाशों ने नरेंद्र पर छह गोलियां चलाई थी.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली: बेखौफ बदमाशों ने द्वारका में प्रॉपर्टी डीलर को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला, देखें दिल दहला देने वाला Video.
बहरहाल, पुलिस ने केस दर्ज मामले में छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले दिल्ली में ही मधु विहार बाजार में शनिवार को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने 58 वर्षीय महिला की मंदिर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी. उस वक्त महिला के पति पूजा करने मंदिर गए थे. जगतपुरी निवासी ऊषा रानी न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थी. दोनों पति-पत्नी अस्पताल जा रहे थे.