Delhi-NCR Schools Update: दिल्ली-NCR में खुलेंगे स्कूल, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलेंगी क्लास

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण कुछ दिनों से स्कूल बंद थे, लेकिन अब कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने स्थिति में सुधार के बाद स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है. इसके तहत अब स्कूल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में संचालित होंगे.

Air Pollution | PTI

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण कुछ दिनों से स्कूल बंद थे, लेकिन अब कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने स्थिति में सुधार के बाद स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है. इसके तहत अब स्कूल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में संचालित होंगे. प्रदूषण के कारण बच्चों की सेहत पर पड़ रहे असर को देखते हुए स्कूल बंद किए गए थे. लेकिन अब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार के बाद स्कूलों को दोबारा खोलने का निर्णय लिया गया है.

Delhi Air Pollution: दिल्ली NCR में लागू रहेगा ग्रैप 4, वायु प्रदूषण के बीच सुप्रीम कोर्ट का फैसला.

स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि छात्रों को स्कूल आने के लिए जबरदस्ती नहीं किया जाए. जो छात्र अभी स्कूल आने में असहज महसूस कर रहे हैं, उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प जारी रहेगा.

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बढ़ेगी ठंड, 4 से 5 डिग्री गिरेगा तापमान.

इस आदेश के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के स्कूल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ में संचालित होंगे. जो छात्र ऐसे हालात में अभी स्कूल नहीं आना चाहते, उन्हें स्कूल आने के लिए विवश नहीं किया जा सकता.

Air Pollution से हार्ट अटैक का खतरा, डिटेल में समझें कैसे प्रदूषण दिल की सेहत के लिए है खतरनाक; ऐसे करें खुद का बचाव.

वायु प्रदूषण से जुड़े किसी भी स्वास्थ्य जोखिम से बचने के लिए छात्रों को मास्क पहनने और बाहरी गतिविधियों को कम करने जैसे अन्य उपायों का सुझाव दिया है. इंद्रप्रस्थ स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश हसीजा ने उन गतिविधियों पर रोक लगाने पर जोर दिया, जिनसे सांस लेने में समस्या बढ़ सकती है.

उन्होंने कहा, ‘‘छात्रों के लिए मास्क अनिवार्य है और हमने सभी बाहरी गतिविधियों को कम करने का फैसला किया है. सुबह की सभाएं अब कक्षाओं के अंदर होंगी और योग या व्यायाम सत्र रोक दिए गए हैं क्योंकि इससे प्रदूषक तत्वों के सांस के जरिये शरीर में जाने की संभावना बढ़ जाती है.’’

Share Now

\