नई दिल्ली: कभी दिल्ली (Delhi) पर अपने गुनाहों से राज करने का सपना देखने वाले कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर (Anil Gurjar) की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. इस मामले की जांच जेल प्रशासन ने शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उस पर आठ मर्डर केस चल रहे थे. अंकित पर ग्रेटर नोएडा में बीजेपी नेता विजय पंडित (Vijay Pandit) की हत्या में शामिल होने का भी आरोप था. संदिग्ध आतंकी ने अदालत से तिहाड़ जेल में डॉक्टर के तौर पर काम करने की अनुमति मांगी
मोस्ट वांटेड अपराधी अंकित गुर्जर तिहाड़ जेल के बैरक नंबर तीन में बंद था, जहां आज सुबह उसकी लाश मिली है. परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन ने अंकित की बेरहमी से पिटाई की थी, जो उसके मौत का कारण बनीं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि कैदियों के झगड़े में अंकित की मौत हुई है.
#UPDATE | Delhi: Tihar jail officials correct the name of the inmate to Ankit Gujar, from Anil Gujar as reported earlier.
He was found dead at Jail Number 3 this morning.
— ANI (@ANI) August 4, 2021
अंकित के शव को दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. परिवार की ओर से आरोप लगाया गया है कि अंकित गुर्जर की जेल में हत्या की गई है. परिवार का कहना है कि एक दिन पहले मोबाइल मिलने पर जेल अधिकारी से उसकी हाथापाई हुई थी. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसकी जेल के अंदर पिटाई की.
बीते साल गैंगस्टर अंकित को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जाल बिछाकर पकड़ा था. उस पर हत्या, रंगदारी जैसे दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज थे. अंकित ने गैंगस्टर रोहित चौधरी से हाथ मिलाया था और चौधरी गुज्जर गैंग बनाया था. गिरफ़्तारी से पहले यह गैंग साउथ दिल्ली में काफी सक्रीय था.