Delhi Metro: 169 दिन बाद फिर से पटरियों पर दौड़ी दिल्ली मेट्रो, हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए सेवा शुरू

लॉकडाउन के बाद से बंद पड़ी दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो ट्रेन आखिरकार एक बार फिर से पटरियों पर दौड़ने लगी. दिल्ली मेट्रो सेवा (Delhi Metro) शुरू होने से दिल्ली के लोगों ने चैन की सांस ली. दरअसल कोरोना वायरस के कारण दिल्ली मेट्रो सेवा को भी बंद कर दिया गया था. जिसके कारण बड़ी संख्या में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, सात सितंबर की सुबह दिल्ली में एक बार फिर से मेट्रो सेवा की शुरुआत हो गई. पहली शुरुवात समयपुर बादली को हुडा सिटी सेंटर ( Samaypur Badli to Huda City Centre) से जोड़ने वाली येलो लाइन (Yellow Line) और रेपिड मेट्रो शुरू हुई है. इस रूट पर कुल 20 मेट्रो स्टेशन हैं. जहां से यात्री इसका लाभ ले सकते हैं.

दिल्ली मेट्रो सेवा शुरू ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली:- लॉकडाउन के बाद से बंद पड़ी दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो ट्रेन आखिरकार एक बार फिर से पटरियों पर दौड़ने लगी. दिल्ली मेट्रो सेवा (Delhi Metro) शुरू होने से दिल्ली के लोगों ने चैन की सांस ली. दरअसल कोरोना वायरस के कारण दिल्ली मेट्रो सेवा को भी बंद कर दिया गया था. जिसके कारण बड़ी संख्या में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, सात सितंबर की सुबह दिल्ली में एक बार फिर से मेट्रो सेवा की शुरुआत हो गई. पहली शुरुवात समयपुर बादली को हुडा सिटी सेंटर ( Samaypur Badli to Huda City Centre) से जोड़ने वाली येलो लाइन (Yellow Line) और रेपिड मेट्रो शुरू हुई है. इस रूट पर कुल 20 मेट्रो स्टेशन हैं. जहां से यात्री इसका लाभ ले सकते हैं.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मेट्रो प्रयोग करने के नियम काफी सख्त किया है. जिसका पालन सफर के दौरान यात्रियों को करना पड़ेगा. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि बेवजह मेट्रो में सफर न करें, जरूरत पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल करें. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मेट्रो को सुबह चार घंटे और शाम को चार घंटे चलाने का फैसला लिया गया है. जिसके मुताबिक मेट्रो सेवा सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और फिर शाम को 4 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक चलेगी.

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) प्रमुख मंगू सिंह ने जानकारी देते हुए कहा था कि मेट्रो स्टेशनों पर केवल चयनित गेट ही प्रवेश के लिए खोले जाएंगे. इस दौरान निकास के लिए एक अलग गेट को चिह्नित किया जाएगा. मेट्रो में केवल स्मार्ट कार्ड और कैशलेस या फिर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की अनुमति होगी. इस दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन में इंट्री के दौरान स्क्रीनिंग की जाएगी. सफर में एक दूसरी बनाए रखना जरूरी होगा.

Share Now

\