भारत- पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव, रेड अलर्ट पर दिल्ली मेट्रो, हर दो घंटे पर होगी चेकिंग

दिल्ली की लाइफ लाईन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को भी रेट अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी इस अलर्ट के बाद मेट्रो स्टेशन को हर दो घंटे पर पूरे स्टेशन के साथ कार पार्किंग एरिया और अन्य स्थानों की चेकिंग होगी

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के एयर स्ट्राइक (Air Strike) के बाद से भारत- पाकिस्तान (India- Pakistan) सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. सुरक्षा के लिहाज से देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है, वहीं दिल्ली की लाइफ लाईन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी इस अलर्ट के बाद मेट्रो स्टेशन को हर दो घंटे पर पूरे स्टेशन के साथ कार पार्किंग एरिया और अन्य स्थानों की चेकिंग होगी. इसके बाद किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु पाए जाने पर इसकी जानकारी मेट्रो स्टेशन के कंट्रोल रूम को देनी होगी.

बता दें जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले के बाद भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. ऐसा कहा जा रहा है कि उसके आतंकी भारत के बड़े शहरों पर हमले की फिराक में हैं. आतंकियों कि किसी भी ऐसी हरकत का जवाब देने के लिए दिल्ली पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. वहीं दिल्ली में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. यह भी पढ़े: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा: हाई अलर्ट पर वायुसेना, दोनों देशों ने बंद किए सीमा से सटे कई एयरपोर्ट

गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने मंगलवार सुबह तड़के पाकिस्तान बालाकोट में हमला किया. जिस हमले में जैश-ए- मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के कई बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया. भारत के इस जवाबी कार्रवाई के बाद बदला लेने के मकशद से पाकिस्तानी एयरफोर्स का विमान एफ 16 ने भारतीय सीमा में बुधवार को घुसने की कोशिश किया. लेकिन एयरफोर्स के मिग 21 ने उसे हवा में ही उड़ाकर पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

Share Now

\