बर्तन धोने से घर के बाहर फैला पानी, झगड़े में पड़ोसी ने की महिला की हत्या
चाकू से हमला/प्रतीकात्मक चित्र (Photo Credits: PTI)

दिल्ली में एक युवक ने छोटी सी बात पर महिला की हत्या कर दी. हत्या का कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आरोपी ने महिला पर लगातर 4 बार चाकू से वार किया. आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरसल महिला अपने घर में बर्तन धो रही थी तभी सारा पानी घर के बाहर फैल गया इस बात पर महिला और युवक का बहुत झगड़ा हुआ. ये घटना दिल्ली के महिपालपुर इलाके में 16 फरवरी की शाम हुई.

महिपाल पूरी के रंगपुरी गांव में 40 वर्षीय रेखा बर्तन धो रही थी. इसी दौरान घर के बाहर पानी फैल गया. इस बात पर पड़ोसी गोपाल सिंह ने महिला से झगड़ा किया और गुस्से में महिला को चाकू घोंप दिया. आप पड़ोस के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को हत्या की कोई बड़ी वजह नहीं बताई. महिला की हत्या का कारण उसने घर के बाहर फैले हुए पानी को बताया. पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर कर रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार: मेहनताना मांगने पर कामगार को उतारा मौत के घाट, हत्या के मामले में तीन भाईयों सहित चार लोगों को उम्रकैद की सजा

पुलिस को हत्या कारण कुछ ही लग रहा है. क्योंकि इतनी छोटी सी बात पर हत्या सुनने बहुत अजीब है. इसलिए पुलिस इस मामले की अच्छी तरह से तहकीकात कर रही है.