दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन में कोरोना के लक्षण नहीं, रिपोर्ट आई निगेटिव
तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का COVID-19 टेस्ट कराया गया था. जिसका रिजल्ट निगेटिव आया है. वहीं उनकी हालत स्थिर है. फिलहाल सत्येंद्र जैन अस्पताल में ही भर्ती हैं और उन्हें अभी भी बुखार है. अभी उनका इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार देर रात सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उन्हें मंगलवार सुबह कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल भेजा गया था. फिलहाल अच्छी खबर यह रही कि उनका रिपोर्ट निगेटिव आया है.
तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का COVID-19 टेस्ट कराया गया था. जिसका रिजल्ट निगेटिव आया है. वहीं उनकी हालत स्थिर है. फिलहाल सत्येंद्र जैन अस्पताल में ही भर्ती हैं और उन्हें अभी भी बुखार है. अभी उनका इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार देर रात सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उन्हें मंगलवार सुबह कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल भेजा गया था. फिलहाल अच्छी खबर यह रही कि उनका रिपोर्ट निगेटिव आया है.
बता दें कि तबियत बिगड़ने पर एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा, "हाई ग्रेड बुखार के और अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण बीती रात मुझे राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया था. हालांकि अब सत्येंद्र जैन की हालत पहले से बेहतर है.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन लगातार विभिन्न स्तर पर अधिकारियों, मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्रियों के साथ विभिन्न बैठकों में हिस्सा ले रहे थे. सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में भी हिस्सा लिया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ वह लगातार कई बैठकों में शामिल होते रहे हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ भी वह लगातार कई बैठकों में शरीक हुए हैं. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी बुखार की शिकायत के बाद कोरोना वायरस का टेस्ट हो चुका है. मुख्यमंत्री का टेस्ट नेगेटिव आया था. ( आईएएनएस इनपुट )