दिल्ली के कालिंदी कुंज में फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, रोकी गई मेट्रो

फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगी है. आग इतनी भयंकर है कि उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियां पहुंची है. फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, अब तक लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए हैं. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है

आग बुझाने का कार्य जारी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली: दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन (Kalindi Kunj) के पास फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगी है. आग इतनी भयंकर है कि उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियां पहुंची है. फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, अब तक लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए हैं. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है, वहीं, मार्केट में सुबह तड़के करीब 5:30 बजे. कुछ लोग आग लगने की वजह को शार्ट सर्किट बता रहे हैं. फिलहाल अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

वहीं इस घटना में अभी तक कोई हताहत होने की खबर नहीं है. आग के कारण जसोला विहार शाहीन बाग और कालिंदी कुंज के बीच मेट्रो ट्रेन की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है. पिछले महीने पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क क्षेत्र में आग लगने से कम से कम 40 झुग्गियां खाक हो गई थी. वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली में खाना बनाने वाले गैस सिलेंडरों में विस्फोट की दो अलग-अलग घटनाओं में पांच व्यक्ति झुलस गये थे.

यह भी पढ़ें:- हिमाचल प्रदेश बस हादसा: मरने वालों की संख्या 25 पहुंची, अभी भी कई की हालत नाजुक

गौरतलब कि पिछले मार्च महीने दिल्ली के करोलबाग स्थित एक चार मंजिला होटल में मंगलवार तड़के भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें वे दो लोग भी शामिल हैं जो अपनी जान बचाने के लिए इमारत से कूद गए थे. वहीं मृतकों में एक बच्चा भी शामिल था. इस हादसे में 35 लोग घायल भी हुए थे.

Share Now

\