दिल्ली: सिविल लाइंस स्थित परिवहन विभाग के ऑफिस में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर
परिवहन विभाग के ऑफिस में लगी आग (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: राजधानी में आग की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. सोमवार सुबह दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित दिल्ली परिवहन विभाग के ऑफिस (Delhi Transport Department office) मेंआग लग गई. दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 9 बजे सर्वर रूम में आग लगी है. घटना के सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच गई हैं.

दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. आग के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. अभी और सूचना मिलने की प्रतीक्षा है.

परिवहन विभाग ऑफिस में लगी आग-

गौरतलब है कि दिल्ली में आग लगने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में अनाज मंडी इलाके में एक बिल्डिंग में लगी आग में करीब 50 लोगों की मौत हो गई थी इसके बाद किराड़ी के गोदाम में आग लगने से वहां 9 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद पिछले सप्ताह दिल्ली एक जूता बनाने की फैक्ट्री में आग लगी थी. यह फैक्ट्री लॉरेंस रोड पर है. इसके अलावा भी कई जगहों पर आग लगने की घटना सामने आ चुकी है.