FIR Against MLA Amanatullah Khan: दिल्ली की ओखला सीट से AAP के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
(Photo Credits FB)

FIR Against MLA Amanatullah Khan: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुशिकलें बढ़ने वाली हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने जामिया नगर में क्राइम ब्रांच की टीम पर हमले का नेतृत्व करने और हत्या के आरोपी शहबाज खान को भागने में मदद की. इस मामले में दिल्ली पुलिस जांच करना चाहती है. इसलिए दिल्ली पुलिस ने विधायक अमानतुल्लाह खान खिलाफ केस दर्ज किया हैं.

इन धाराओं में केस दर्ज

अमानतुल्लाह खान  के जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का कथित तौर पर नेतृत्व करने के आरोप में बीएनएस की धारा 221/121(1)/132/191(2)/190/263(बी)/351(3)/111 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. जिसका मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति गैर कानूनी सभा का हिस्सा था और उस सभा के मकसद के तहत कोई अपराध हुआ है तो उस व्यक्ति को भी दोषी माना जाएगा.  दर्कज की गई कई धाराएं गैरजमानती है.  यह भी पढ़े: AAP Leader Amanatullah Khan Arrested: ‘आप’ नेता अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, ईडी ने चार घंटे की पूछताछ के बाद की कार्रवाई

जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम जामिया नगर में शहबाज खान को गिरफ्तार करने गई थी, जो 2018 के हत्या के प्रयास मामले में आरोपी है. अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला किया, जिससे शहबाज खान भागने में सफल रहा. इस घटना के दौरान अमानतुल्लाह खान भी मौके पर मौजूद थे.

अमानतुल्लाह खान की सफाई

अमानतुल्लाह खान  ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. उनकी तरह से कहा गया कि उन्हें सिर्फ फ़साने की लिए यह साजिश हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ जो भी केस दर्ज किए हैं. वे अ सभी आरोप बेबुनियाद हैं

ओखला सीट से तीसरी बार जीत हासिल की

अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली में 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल समेत आप के भले ही कई बड़े नेता चुनाव हर गए. लेकिन ओखला सीट से  अमानतुल्लाह खान ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है. इससे पहले, सितंबर 2022 में, उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड के धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था, लेकिन नवंबर 2024 में उन्हें जमानत मिल मिल गई थी