कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप पूरे देश में तेज से बढ़ता जा रहा है. इसकी चपेट में तेजी से लोग आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली (Delhi) का सबसे महफूज तिहाड़ जेल भी में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, इससे पहले कई कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. वहीं अब खबर आई है कि तिहाड़ जेल (Tihar jail) के DG संदीप गोयल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. संदीप गोयल की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डीजी संदीप गोयल की COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं डीजी गोयल रिपोर्ट आने के बाद आइसोलेशन में चले गए हैं. इसके साथ ही डीजी संदीप गोयल के संपर्क में आने वाले उनके स्टाफ को भी क्वारंटाइन किया गया है.
बता दें कि इससे पहले मई महीने में तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक (Assistant Superintendent ) चेतराम मीना कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. तिहाड़ जेल को एशिया का सबसे बड़ा जेल माना जाता है. इस जेल के अदंर कई नामीगिरामी कैदी अपने कर्मों की सजा काट रहे हैं. वहीं अगर जेल के अंदर कोरोना वायरस फैल जाता है तो बड़ी संख्या में कैदी संक्रमित हो सकते हैं. फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से हर एतिहातन कदम उठाए जा रहे हैं. यह भी पढ़ें:- UP Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Corona Positive: योगी सरकार के मंत्री नंदगोपाल नंदी भी कोरोना पॉजिटिव.
ANI का ट्वीट:-
Director General (Prisons), Tihar, Sandeep Goel has tested positive for #COVID19: Tihar Jail officials, Delhi
— ANI (@ANI) September 25, 2020
वहीं, अगर बात दिल्ली की करें तो अभी तक 2,56,789 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसके साथ ही इनमें से 2,20,866 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण 5087 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. दिल्ली सरकार ने बीते कुछ दिनों में कोरोना टेस्टिंग में कई गुना इजाफा इजाफा किया है. फिलहाल दिल्ली में प्रतिदिन लगभग 60,000 कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं.