Delhi Rape Case: DCW ने 7 वर्षीय बच्‍ची से दुष्‍कर्म मामले में द‍िल्‍ली पुल‍िस को भेजा नोटि‍स, तत्काल कार्रवाई की मांग की

दिल्ली महिला आयोग ने 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। आयोग को सूचना मिली कि बीते 22 अक्टूबर को दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है

Delhi Rape Case: DCW ने 7 वर्षीय बच्‍ची से दुष्‍कर्म मामले में द‍िल्‍ली पुल‍िस को भेजा नोटि‍स, तत्काल कार्रवाई की मांग की
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। आयोग को सूचना मिली कि बीते 22 अक्टूबर को दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. सूचना के मुताबिक, एक 7 वर्षीय लड़की को एक व्यक्ति ने 10 रुपये का नोट देने का लालच दिया और उसके बाद उसके साथ बेरहमी से बलात्कार किया. यह भी पढ़े: Delhi Rape Case: दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में नाबालिग लड़की से रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

लड़की के पिता उसे पास के अस्पताल ले गए, उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां फिलहाल बच्ची को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। आयोग की एक टीम अस्पताल में पीड़ित बच्ची के साथ लगातार मौजूद है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया.

आयोग ने पुलिस से मामले में तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। आयोग ने मामले में दर्ज एफआईआर का ब्योरा मांगा है। साथ ही आयोग ने दिल्ली पुलिस से अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जानकारी मांगी है. आयोग ने पूछा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस क्या कदम उठा रही है। दिल्ली महिला आयोग ने मामले में दिल्ली पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं। यह बहुत ही चिंता और शर्म की बात है कि छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार के मामले बार-बार हमारे सामने आ रहे हैं। यह इस व्यवस्था की विफलता ही है जो छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार के मामलों को रोकने में असमर्थ है. हमने इस मुद्दे को पहले भी कई बार उठाया है लेकिन ये मामले खत्म होते नहीं दिख रहे हैं। केवल कड़े कदम उठाकर ही बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाओं पर रोक लगायी जा सकती है.

उन्होंने आगे कहा कि, हमारी टीम लगातार पीड़िता और उसके परिवार के साथ मौजूद है और हम उनकी हर तरह से सहायता करने को तत्पर हैं। मैं इस मामले में दिल्ली पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग करती हूं, आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन्हें जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जानी चाहिए.


संबंधित खबरें

DC vs LSG IPL 2025 Live Streaming: आज आईपीएल के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 24 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Aaj Ka Mausam, 24 March 2025: तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड और प. बंगाल में बारिश, वहीं लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हो सकती है बर्फबारी; जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

VIDEO: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, ट्रेन लेट होने से बिगड़े हालात; रेल मंत्रालय ने कहा, 'भगदड़ जैसी स्थिति नहीं'

\