केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वालों को दिया बड़ा तोहफा, सरकारी सेवाओं की होगी इस तारीख से होम डिलीवरी
वहीं इस सुविधा का लाभ उठाने वाले शख्स को महज 50 रूपये का भुगतान कर घर पर ही विवाह, जाति, मूल निवास और आय प्रमाण पत्र के अतिरिक्त नए जल कनेक्शन और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ अन्य सेवाओं का लाभ ले सकता है
नई दिल्ली. आम आदमी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को नई सौगात दे रहे है. अरविंद केजरीवाल ने घर-घर तक सेवा पहुंचाए जाने की योजना के लागू होने की तारीख का ऐलान कर दिया है. दिल्ली के लोगों को अब ड्राइविंग लाइसेंस, विवाह प्रमाणपत्र और राशन कार्ड समेत विभिन्न सरकारी सेवाएं राजधानीवासियों को 10 सितम्बर से उनके घरों पर ही मिलने लगेगी. उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
सीएम केजरीवाल ने अपने इस फैसले की जानकारी ट्वीट कर के दी. उन्होंने लिखा कि सरकार के इस फैसले से भ्रष्टाचार पर विराम लगेगा. वहीं अपने सरकार की इस फैसले पर उन्होंने कहा कि ऐसी सुविधा दिल्ली के सिवा और कही नहीं है. वहीं इस सुविधा का लाभ उठाने वाले शख्स को महज 50 रूपये का भुगतान कर घर पर ही विवाह, जाति, मूल निवास और आय प्रमाण पत्र के अतिरिक्त नए जल कनेक्शन और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ अन्य सेवाओं का लाभ ले सकता है.
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को 10 सितंबर से लगभग 100 सेवाएं उनके घरों पर ही उपलब्ध होने लगेगी. बता दें कि यह सेवा सुबह 9 बजे शुरू होगी और रात 9 बजे तक रहेगी. गौरतलब हो कि दिल्ली के सीएम और राज्यपाल के बीच कई मुद्दों को लेकर ठनी रहती है.