Delhi Pollution: दमघोंटू हवा से बचने की तैयारी शुरू; CM केजरीवाल ने क्या बताया विंटर ऐक्शन प्लान

राजधानी दिल्ली में सर्दियों में प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार एक्शन मोड में आ गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐक्शन प्लान को लेकर जानकारी दी है.

CM Arvind Kejriwal Photo Credits: ANI

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दियों में प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार एक्शन मोड में आ गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐक्शन प्लान को लेकर जानकारी दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सर्दियों के आगामी मौसम में राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए शुक्रवार को शीतकालीन योजना की घोषणा की. साथ ही दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में सरकार की पहल के कारण प्रदूषण का स्तर कम हुआ है.  Delhi CM House Renovation Row: जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या प्रधानमंत्री इस्तीफा देंगे? सीएम केजरीवाल की चुनौती.

केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन तथा ‘ईवी’ नीति सरीखी सरकार की पहल के कारण ही पिछले आठ वर्षों में गंभीर प्रदूषण के स्तर वाले दिनों में कमी आई. उन्होंने शीतकालीन कार्रवाई योजना की घोषणा करते हुए कहा कि पराली के निस्तारण के लिए पिछले वर्ष 4,400 हेक्टेयर में पूसा बायोडिकम्पोजर का छिड़काव किया गया था, इस वर्ष 5000 हेक्टेयर कृषि भूमि पर इसका छिड़काव किया जाएगा.

पूसा बायोडिकम्पोजर का निर्माण भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) ने किया था . यह एक प्रकार का द्रव्य है जो पराली का निस्तारण 15-20 दिन में कर देता है. सरकार धूल प्रदूषण रोकने के लिए पानी की बौछार करने वाले 530 उपकरणों का इस्तेमाल करेगी तथा 385 टीम वाहनों के प्रदूषण प्रमाणपत्रों की जांच करेंगी ताकि निर्धारित सीमा से अधिक पुराने वाहनों को रोका जा सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में खुले में कचरा जलाने पर प्रतिबंध है और 611 टीम इसकी निगरानी करेंगी. उन्होंने लोगों से ‘ग्रीन दिल्ली’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करने और प्रदूषण पैदा करने वाली किसी भी गतिविधि की सूचना सरकार को देने का भी आग्रह किया.

Share Now

\