
भाई और बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है. एक भाई अपनी बहन के लिए दुनिया हर खुशी को हंसते-हंसते कुर्बान कर देता है. वहीं भी अपने भाई की कलाई पर राखी बांध के उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगती है. लेकिन अगर यह भाई दरिंदा बन जाए तो क्या होगा और कर दे ऐसा घिनौना काम जिसे समाज में कहा जाता है रेप. इस कलयुगी भाई ने इस पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मामला दिल्ली का है. जहां एक भाई अपनी बहन को पढ़ाने के लिए बिहार से दिल्ली लेकर आया. उसके बाद कलयुगी भाई ने अपनी का नाम एक सरकारी स्कूल में लिखा दिया. लेकिन इस दौरान अक्सर वो अपनी बहन के साथ दुष्कर्म करने लगा. लड़की ने इसका विरोध किया तो उसकी पिटाई करने लगा. जिसके कारण लड़की डर गई और किसी से बात नहीं बताई.
लेकिन लगातार भाई की इस घिनौनी हरकत के बाद लड़की ने खुद ही थाने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और उन्होंने हैवान भाई को गिरफ्तार कर लिया. लड़की ने पुलिस को बताया की इस दौरान एक>