पटना: एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करने का मामला पटना एयरपोर्ट पर सामने आया है. जानकारी के अनुसार फ्लाइट में 124 यात्री सवार थे. शुरुवाती खबर के अनुसार सभी फिलहाल सुरक्षित है. पक्षी टकराने से इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. यह फ्लाइट पटना से दिल्ली जा रही थी. विमान से पक्षी टकरा गया जिससे विमान की पंखी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद पायलट ने तुरत इमर्जेंसी लैंडिंग कराई जिससे विमान में सवार 124 यात्री सुरक्षित बच गए.
बताना चाहते है कि पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 410 ने दिन के दो बजकर तीस मिनट पर जैसे ही उड़ान भरी कि विमान की पंखी से एक पक्षी टकरा गया जिससे पंखी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
Air India flight with 124 passengers makes emergency landing at Patna airport after a bird hit it. The flight was bound to Delhi. All passengers are safe. pic.twitter.com/uR5F4yrEGk
— ANI (@ANI) June 28, 2018
गौरतलब है कि इससे पहले चेन्नई से दिल्ली जा रहा एयर इंडिया का एक विमान उड़ान भरने के बीस मिनट के बाद बुधवार को एक पक्षी से टकरा गया था, जिसके बाद विमान चेन्नई शहर के हवाईअड्डे पर लौट गया.इस हादसे के समय विमान में 131 यात्री सवार थे, जो कि पूरी तरह सुरक्षित थे.