Arvind Kejriwal Resignation: अरविंद केजरीवाल को अब नहीं मिलेंगी सीएम वाली सुविधा और सैलरी, सरकारी आवास भी करना पड़ेगा खाली
अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद उन्हें अब तक जो सीएम के तौर पर सुविधा और सैलेरी मिलती वह ख़त्म हो जाएगी. इसके साथ ही उन्हें अपना सरकारी आवास भी खाली करना होगा.
Arvind Kejriwal Resignation: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात के बाद सीएम पद इस्तीफा सौंप दिया. उनके इस्तीफे के बाद अब दिल्ली में नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद उन्हें अब तक जो सीएम के तौर पर सुविधा और सैलेरी मिलती वह ख़त्म हो जाएगी. इसके साथ ही उन्हें अपना सरकारी आवास भी खाली करना होगा.
जब कोई मुख्यमंत्री पद पर रहता है. उसे उस राज्य की सरकार की तरफ से विशेष सुरक्षा, सीएम के तौर पर सैलेरी, सरकारी आवास समेत कई सुविधाएँ मिलती है. लेकिन जैसे ही कोई सीएम पद से वह इस्तीफा देता हैं. वह सारी सुविधाएं उसे मिलना बंद हो जाती है, हालांकि उसे एक पूर्व सीएम और विधायक के तौर सुरक्षा के साथ ही जो सैलेरी मिलती हैं. वह सुविधा उसे मिलेगी. कुछ इसी तरफ से सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल को पूर्व सीएम के तौर पर सुरक्षा और एक विधायक के तुअर पर मिलने वाली सैलेरी जरूर मिलेगी. यह भी पढ़े: Atishi on Arvind Kejriwal Resignation: दुख की बात है कि केजरीवाल इस्तीफा दे रहे हैं, उन्हें वापस लाने के लिए काम करूंगी- आतिशी
बता दें कि आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने दो टूक कह दिया था कि जब तक दिल्ली की जनता उन्हें दोबारा से सीएम पद की कमान नहीं सौंपती है, तब तक वो इस पद को ग्रहण नहीं करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने नवंबर में ही विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र और झारखंड के साथ कराए जाने की मांग की थी.
केजरीवाल के इस्तीफे के बाद सरकार बनाने के कवायद शरू:
अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी को पार्टी ने सीएम रूप में चुनाव हैं. उनके नेत्रित्व में अब दिल्ली सरकार चलेगी. मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से पहले आतिशी के सीएम के रूप में नाम का ऐलान हुआ. उनके नाम का ऐलान के बाद उन्होंने उपराज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया. उपराज्यपाल की तरफ से सरकार बनाने का न्योता मिलने के बाद आतिशी दिल्ली के सीएम के रूप में शपथ लेंगी.