यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिल्ली-इलाहाबाद दुरंतो की जगह लेगी हमसफर एक्सप्रेस

रेलवे ने दिल्ली- इलाहाबाद दुरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express) की जगह हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) को लाने का फैसला किया है

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: रेलवे ने दिल्ली- इलाहाबाद दुरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express) की जगह हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) को लाने का फैसला किया है. मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बातया कि दुरंतो की जगह लेने वाली हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में चार बार चलेगी। वहीं ये सुपरफास्ट ट्रेन सप्ताह में तीन बार चलती है. यह 12275 इलाहाबाद नयी दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार चलेगी। वहीं गुरुवार, शनिवार, रविवार और मंगलवार को वापस लौटेगी.

नयी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग 12275/12276 इलाहाबाद-नयी दिल्ली-इलाहाबाद दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन वाला ही रहेगा. दिल्ली-इलाहाबाद दुरंतो एक्सप्रेस, 2009-2010 के रेल बजट में तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू की गई 12 ऐसी "नॉन-स्टॉप" ट्रेनों में से एक है

Share Now

\