दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब, अभी सुधार के आसार कम
दिल्ली की वायु गुणवत्ता और गिरी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता हवा की गति में गिरावट के साथ सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी खराब रही. अधिकारियों ने आशंका जताई कि यह अभी और खराब हो सकती है.

केंद्र संचालित वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार सोमवार को शाम चार बजे राजधानी का कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (ए क्यू आई) 218 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में आता है.

रविवार को ए क्यू आई 201 था, जबकि शनिवार को शाम चार बजे यह 300 था जो खराब श्रेणी में आता है और यह अत्यंत खराब श्रेणी से महज एक बिन्दु कम रहा.

दिल्ली के पास गुरुग्राम और फरीदाबाद दोनों जगह वायु गुणवत्ता खराब रही.

आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में प्रदूषक तत्व 10 का स्तर 205 तथा प्रदूषक तत्व 2.5 का स्तर 106 दर्ज किया गया.

अधिकारियों ने आगामी दिनों में वायु गुणवत्ता के और खराब होने की आशंका जताई है.

इस बीच, नासा की उपग्रह तस्वीरों से पता चलता है कि पंजाब और हरियाणा में किसानों ने इस महीने के शुरू में पराली जलाना शुरू किया है.

नासा ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि पंजाब और हरियाणा में पिछले 10 दिनों में, खासकर अमृतसर, अम्बाला, करनाल, सिरसा और हिसार में तथा इनके आसपास के क्षेत्रों में पराली जलाए जाने का स्तर बढ़ा है.