Delhi Air Pollution: दिल्ली के इंडिया गेट के आसपास 'बहुत खराब' श्रेणी में प्रदूषण का स्तर, AQI 367 किया गया दर्ज
इंडिया गेट के आसपास 'बहुत खराब' श्रेणी में प्रदूषण का स्तर (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi) में लोगों को जहां एक तरफ ठंड से राहत नहीं मिल रही है तो दूसरी तरफ प्रदुषण ने मुश्किलें बढ़ा रखी है. बताना चाहते है कि शुक्रवार को खबर आयी कि दिल्ली में वायु प्रदुषण सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली के इंडिया गेट (India Gate) के आसपास बहुत खराब श्रेणी में प्रदुषण का स्तर पहुंचा है. इस दौरान  एयर क्लाविटी इंडेक्स (Air Quality Index) 367 दर्ज किया गया है. इससे पहले गुरूवार को  दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में औसतन एयर क्लाविटी इंडेक्स 222 रिकॉर्ड दर्ज हुआ था.

बता दें कि दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार सुबह साढ़े  5बजे न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही दिल्ली में पारा स्तर में गिरावट के कारण लोगों ने रैन बसेरों में शरण ले ली है. यह भी पढ़े-Delhi Air Pollution: दिल्ली वालों को नहीं मिल रही प्रदुषण से राहत, वायु गुणवत्ता सबसे ‘खराब’ स्तर पर पहुंची

दिल्ली के इंडिया गेट के आसपास 'बहुत खराब' श्रेणी में प्रदूषण का स्तर-

ज्ञात हो कि मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई जगहों पर 28 और 29 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिरने की संभावना है. इसके साथ ही धुंध भी छाई रहेगी. गुरुवार की सुबह दिल्ली में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा था.