राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (COVID-19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यह स्पीड अब दोगुनी हो चुकी है और लगातार बढ़ती जा रही है. देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 961 हो चुके हैं. ओमिक्रॉन वेरिएंट अब तक देश के 22 राज्यों में फैल चुका है. सबसे ज़्यादा मामले दिल्ली में हैं, जहां 263 मामले मिले हैं. दिल्ली के बाद दूसरे नंम्बर पर महाराष्ट्र है, जहां 252 मामले सामने आए हैं. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "लेटेस्ट जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट के अनुसार कुल COVID-19 मामलों में से 46 फीसदी ओमिक्रॉन के हैं. COVID-19: दिल्ली में खतरनाक स्पीड से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, क्या लगेगा पूर्ण लॉकडाउन?
राजधानी में गुरुवार को 923 पॉजिटिव मामले आए थे, सत्येंद्र जैन ने कहा, 46 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के हैं. 200 मरीज़ अस्पताल में हैं जिनमें 115 बाहर के हैं. अस्पताल में उन्हें एहतियात के रूप में रखा गया है. दिल्ली में स्टेज-1 लागू किया गया है. आगे की पाबंदियों पर DDMA की बैठक में फैसला होगा.
46% of total COVID19 cases are of Omicron variant as per the latest genome sequencing report: Delhi Health Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/zm3KEn3XPk
— ANI (@ANI) December 30, 2021
सत्येंद्र जैन ने कहा, मेट्रो और बसों में लग रही लंबी लाइनें सरकार की नजर में हैं. नियम लागू होने का पहला दिन था इस कारण से काफी लोग नियमों से भी वाकिफ नहीं थे इसलिए शायद ये तस्वीर दिखी. आगे अतिरिक्त बसों को चलाने पर सरकार ध्यान देगी.
LNJP अस्पताल के MD डॉ.सुरेश कुमार ने कहा, कल तक हमारे पास ओमिक्रॉन के कुल 70 मरीज आए हैं. जिसमें से 50 मरीज़ डिस्चार्ज हुए. ज़्यादातर मरीज़ों में कोई लक्षण नहीं पाए गए. हमारे पास ओमिक्रॉन के वे मरीज आए जो विदेशों से यात्रा कर आए हैं. अब तक भारत में ओमिक्रॉन से किसी की मृत्यु नहीं हुई है.