दिल्ली के वसंत कुंज में एक ही परिवार के 3 लोगों की चाकू गोदकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार मरने वालों में मिथलेश, उनकी पत्नी सिया और बेटी नेहा शामिल हैं जबकि बेटा सूरज भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के वसंतकुंज के किशनगढ़ इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. तीनो की हत्या चाकू गोदकर कर की गई है. वहीं परिवार का एक सदस्य जख्मी हालत में मिला है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल लेकर गई लेकिन वहां पर डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया.
दरअसल हर दिन की तरह जब सुबह के वक्त काम वाली उनके घर पर पहुंची तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला है. अंदर जानकर जब उसने देखा तो दंपति उनकी बेटी का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था और बेटा गंभीर रूप से घायल था. जिसके बाद इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी. वहीं हत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के 16 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने मारा छापा
जानकारी के अनुसार मरने वालों में मिथलेश, उनकी पत्नी सिया और बेटी नेहा शामिल हैं जबकि बेटा सूरज भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. फिलहाल अभी तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है. इस हत्या के पीछे किसका हाथ है और लूट के इरादे से की गई है. इन सभी एंगल से पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.