हल्‍दीराम के खाने में निकली मरी हुई छिपकली, एफडीए ने बंद किया रेस्टोरेंट

देशपांडे ने कहा, ‘‘एफडीए को शाम को इस बारे में सूचना दी गयी जिसके बाद हम तत्काल हल्दीराम के आउटलेट पर गये और निरीक्षण किया। हमें रसोई में कुछ गड़बड़ी मिली। रसोई की खिड़की पर जाली नहीं थी।’

हल्‍दीराम के खाने में निकली मरी हुई छिपकली, एफडीए ने बंद किया रेस्टोरेंट
हल्‍दीराम के खाने में निकली मरी हुई छिपकली (Photo Credits-Haldiram/Twitter)

नागपुर. नागपुर में खाद्य पदार्थों की दिग्गज कंपनी हल्दीराम के एक आउटलेट पर एक व्यक्ति के खाने में कथित तौर पर मरी हुई छिपकली मिली। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना मंगलवार सुबह अजानी चौराहा स्थित आउटलेट में हुई। ‘वड़ा सांभर’ में मिली मृत छिपकली की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

एफडीए (नागपुर) के सहायक आयुक्त मिलिंद देशपांडे ने पीटीआई-भाषा को बताया, “वर्धा से एक व्यक्ति एवं उसके साथ आई एक महिला ने वड़ा सांभर का ऑर्डर दिया। लेकिन खाते वक्त व्यक्ति को खाने में मरी हुई छिपकली मिली। उन्होंने इसकी जानकारी आउटलेट के सुपरवाइजर को दी जिसने बाद में उसे फेंक दिया।” उन्होंने बताया, “दोनों को बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बुधवार को उन्हें छुट्टी दी गई।” हालांकि दोनों ने इस बारे में न मीडिया से बात की और न ही कोई शिकायत दर्ज कराई।

देशपांडे ने कहा, ‘‘एफडीए को शाम को इस बारे में सूचना दी गयी जिसके बाद हम तत्काल हल्दीराम के आउटलेट पर गये और निरीक्षण किया। हमें रसोई में कुछ गड़बड़ी मिली। रसोई की खिड़की पर जाली नहीं थी।’’ देशपांडे ने बताया कि एफडीए ने तब तक के लिए उस आउटलेट को बंद कर दिया है जब तक कि वे खाद्य सुरक्षा एवं मानक नियमन 2011 का अनुपालन नहीं करते।

हल्दीराम के एक वरिष्ठ अधिकारी से इस बारे में संपर्क करने पर उन्होंने पीटीआई से कहा कि उन्हें ग्राहक के दावे पर संदेह है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमने उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया। उन्हें 24 घंटे निगरानी में रखा गया और उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामान्य रहीं। उन्हें आज छुट्टी दे दी गयी।’’


संबंधित खबरें

Bilawal Bhutto Blood Threat Video: 'अब दरिया में पानी बहेगा या खून’, वॉटर स्ट्राइक से बौखलाए बिलावल भुट्टो ने दी गीदड़ भभकी

पहलगाम आतंकी हमले पर UNSC सख्त, संयुक्त राष्ट्र ने कहा- दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले भारत

Today's Googly: इंडिया का सबसे दक्षिणी पॉइंट कौन सा है? जवाब जानकर हो जाएंगे हैरान!

Pahalgam Terrorist Attack: पाहलगाम आतंकी हमला में पर्यटकों की जान बचाते शहीद हुए सैयद शाह को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने दी श्रद्धांजलि

\