दाती महाराज के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, शनि धाम मंदिर के हैं संस्थापक

दिल्ली के एक और मशहूर बाबा के ऊपर उसके ही शिष्य ने गंभीर आरोप लगाए है. जानकारी के मुताबिक शनि धाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज के खिलाफ रेप केस दर्ज किया गया है. आरोप लगानेवाली महिला ने कहा कि करीब दो साल पहले दांती महाराज ने एक मंदिर में उसके साथ बलात्कार किया था.

दाती महाराज के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, शनि धाम मंदिर के हैं संस्थापक
दांती महाराज (Photo: Facebook)

नई दिल्ली: दिल्ली के एक और मशहूर बाबा के ऊपर उसके ही शिष्य ने गंभीर आरोप लगाए है. जानकारी के मुताबिक शनि धाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज के खिलाफ रेप केस दर्ज किया गया है. आरोप लगानेवाली महिला ने कहा कि करीब दो साल पहले दांती महाराज ने एक मंदिर में उसके साथ बलात्कार किया था.

टाइम्स नाऊ की खबर के मुताबिक एक महिला शिष्य की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आज सुबह रेप का मामला दर्ज किया है. महिला ने कहा की करीब दो साल पहले शनि धाम के अंदर ही उसका यौन उत्पीड़न किया गया था. वह बदनामी और डर के नाते इतने दिनों तक चुप रही.

दाती महाराज का दिल्ली और एनसीआर में बहुत नाम है. उनके उपदेश सुनने के लिए हजारों लोग शनि धाम मंदिर में आते है. दाती महाराज कई समाचार चैनलों पर भी उपदेश देने और राशिफल बताने आते हैं. उनकी खुद की वेबसाइट है और प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का बड़े पैमाने पर प्रयोग करते हैं.

इस हाई प्रोफाइल केस की जांच में पुलिस जुट चुकी है और करवाई के बाद ही इस मामले का पूरा सच सामने आ पाएगा. दाती महाराज के कई बड़े नेताओं से भी अच्छे रिश्ते है और वें कई नेताओं के गुरु भी है.


संबंधित खबरें

15 मई से सभी 32 एयरपोर्ट पर शुरू हो जाएंगी फ्लाइट? एविएशन मिनिस्टर ने एयरलाइन के अधिकारियों संग की बैठक

Ayurveda Day: अब हर साल 23 सितंबर को मनाया जाएगा 'आयुर्वेद दिवस', सरकार ने महर्षि चरक को सम्मान देने के लिए बदली तारीख

भारत का पाकिस्तान पर सख्त एक्शन; पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी को 24 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश

कल का मौसम, 14 मई 2025: यूपी, बिहार से लेकर हरियाणा तक गर्मी का कहर, राजस्थान में 45 डिग्री तक पहुंचेगा पारा; पढ़ें वेदर अपडेट

\