Stunt Gone Wrong: Video बनाने के लिए हुगली नदी में लगाई छलांग, 21 वर्षीय युवक लापता
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) में फन वीडियो बनाना पांच दोस्तों को महंगा पड़ गया है. दरअसल स्टंट का वीडियो बनाने के लिए विद्यासागर सेतु से अपने दोस्त के साथ हुगली नदी में छलांग लगाने के बाद 21 वर्षीय एक युवक लापता हो गया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) में फन वीडियो बनाना पांच दोस्तों को महंगा पड़ गया है. दरअसल स्टंट का वीडियो बनाने के लिए विद्यासागर सेतु से अपने दोस्त के साथ हुगली नदी (Hooghly River) में छलांग लगाने के बाद 21 वर्षीय एक युवक लापता हो गया है. गुजरात: नवसारी की झील में नौका डूबी, बच्चों समेत पांच लोगों की मौत
हेस्टिंग्स थाने के अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद जाकिर सरदार अबतक नहीं मिला और उसे ढूंढने के लिए तलाश अभियान चल रहा है. सरदार तिलजला इलाके का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि नदी पुलिस ने मोहम्मद तस्तीगीर आलम को बचा लिया.
सरदार नदी में छलांग लगाने का वीडियो शूट करने के लिए रविवार को अपने चार दोस्तों के साथ विद्यासागर सेतु गया था. केबल वाला यह पुल दूसरे हुगली पुल के नाम से भी जाना जाता है. पुलिस के अनुसार करीब डेढ़ बजे उन्होंने हुगली नदी में छलांग लगायी जबकि उनके तीन दोस्त वीडियो बना रहे थे. वहीं, लापता युवक के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है, जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘आलम को बचाया जा सका लेकिन सरदार अब भी लापता है. हम अन्य तीन युवकों से बातचीत कर रहे हैं और यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि उनके बीच कुछ गड़बड़ तो नहीं था. हम वीडियो की भी जांच कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि नदी पुलिस और आपदा प्रबंधन समूह के कर्मियों के दल ने सोमवार को तलाशी अभियान जारी रखा लेकिन वह लापता युवक का पता नहीं लगा पाया.