Video: हैदराबाद में अनुसूचित जाति परिरक्षण समिति के अध्यक्ष कार्ने श्रीसैलम की युवक ने की जमकर धुनाई, वायरल हुआ वीडियो
तेलंगाना में मंगलवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति (एससी) आरक्षण परिरक्षण समिति के अध्यक्ष कार्ने श्रीशैलम (Karne Srisailam) पर हैदराबाद के प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान हमला किया गया.
हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) में मंगलवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति (एससी) आरक्षण परिरक्षण समिति के अध्यक्ष कार्ने श्रीसैलम (Karne Srisailam) पर हैदराबाद (Hyderabad) के प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान हमला किया गया. श्रीशैलम ने इस मामलें की शिकायत पुलिस में भी की है. हालांकि इस मामलें में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के प्रेस क्लब में कार्ने श्रीशैलम मंगलवार को गुरुकुल पाठशाला (Gurukul Pathshala) में अनियमितताओं को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे इस बीच एक कुछ लोग वहां आकर उन्हें पीटने लगे. गुरुकुल पाठशाला तेलंगाना में एससी / एसटी ((residential schools for SC/ST in Telangana) के लिए आवासीय विद्यालय है.
इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक शख्स कैसे श्रीशैलम को बुरी तरह से पीट रहा है. वह उनको मारते हुए प्रेस क्लब के बाहर तक ले गए. इस दौरान किसी तरह वहां मौजूद लोंगों ने श्रीशैलम को बचाया.
श्रीसैलम का आरोप है कि तेलंगाना में अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों के लिए गुरुकुल पाठशाला के नाम से आवासीय स्कूल चलाए जा रहे है. इसी मुद्दे पर उन्होंने यह प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेलंगाना सरकार राज्य में करीब 270 सामाजिक कल्याण आवासीय स्कूलों का संचालन कर रही है.
श्रीसैलम ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्र पी एलेक्जेंडर और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उधर एलेक्जेंडर ने भी श्रीसैलम के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करवाया है.