आसाराम और राम रहीम से कम नहीं है दाती, पीड़िता ने किए चौकाने वाले खुलासे
पीडिता के अनुसार उसे 10 साल पहले दाती के बालाग्राम गुरुकुल आश्रम भेजा गया था. ये आश्रम राजस्थान के पाली में है. एक दिन दाती की नजर उसपर पड़ी और उसने पीड़ित लड़की को राजस्थान से दिल्ली बुला लिया.
नई दिल्ली: दाती महाराज (असली नाम मदनलाल) के खिलाफ दुष्कर्म का एक मामला दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ एक शिष्या ने ही आरोप लगाया है. शिष्या का इलजाम है कि दो साल पहले दाती महाराज और उसके सहयोगियों ने कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया था. पुलिस अब उसकी तलाश में भटक रही है. उसके खिलाफ धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोप लगाने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वह करीब एक दशक से दाती की अनुयायी थी, मगर उसने और उसके चेलों ने बार-बार उसका बलात्कार किया. जिसकी वजह से वह अपने घर राजस्थान लौट गई थी.
पीड़िता के अनुसार उसे 10 साल पहले दाती के बालाग्राम गुरुकुल आश्रम भेजा गया था. ये आश्रम राजस्थान के पाली में है. एक दिन दाती की नजर उसपर पड़ी और उसने पीड़ित लड़की को राजस्थान से दिल्ली बुला लिया. आरोपों के अनुसार 2013 में स्वतंत्रता दिवस पर दाती ने पहली बार लड़की की अजमत लूटी. बाद में उसके दो शिष्यों ने भी दिल्ली आश्रम में कई बार दुष्कर्म किया था.
शिष्यों ने लड़की को धमकी दी कि अगर उसने किसी के सामने जुबान खोली तो उसकी हत्या कर दी जाएगी. युवती ने आरोप लगाया है कि बाबा की एक अन्य महिला अनुयायी उसे महाराज के कमरे में जबरन भेजती थी. पीड़िता किसी तरह दो साल पहले आश्रम से भागने में कामयाब हुई. दो साल तक लड़की सदमे में जीती रही. लेकिन एक दिन उसने परिवार को अपनी कहानी बताई जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.
दरअसल, दाती के पाली जिले के आलावास गांव में स्थित आश्रम में 800 बच्चियां रहती हैं, इनमें अधिकतर अनाथ हैं. सभी को दाती ने गोद लिया है. लेकिन कुछ माता-पिता पैसे की तंगी के कारण बेटियों को हमेशा के लिए छोड़ गए. दाती इसी गरीबी का फायदा उठता था. देखते ही देखते उसने अरबों का साम्राज्य खड़ा कर दिया. मगर आज पुलिस से भागता फिर रहा है.
वहीं, एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में दाती ने कहा कि पीड़िता उनके बेटी जैसी है और वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे.