Cyclone Vayu: गुजरात में अभी नहीं टला तूफान वायु का खतरा, अगले 24 घंटे बेहद अहम, इन पांच जगहों पर रहें अलर्ट

चक्रवाती तूफान 'वायु' का असर गुजरात के तटीय इलाकों में दिखने लगा है. हालांकि मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान के गुजरात के तटीय क्षेत्र से नहीं टकराने की संभावना जताई गई है.

तूफान वायु का खतरा बरकार (Photo Credits: Twitter)

अहमदाबाद: चक्रवाती तूफान 'वायु' का असर गुजरात के तटीय इलाकों में दिखने लगा है. हालांकि मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान के गुजरात के तटीय क्षेत्र से नहीं टकराने की संभावना जताई गई है. लेकिन इसके बावजूद सौराष्ट्र के तटीय जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश की आशंका है. सौराष्ट्र क्षेत्र से लगभग 1.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. देश की तीनों सेनाओं के अलावा एनडीआरएफ (NDRF) और अन्य आपदा एजेंसियां हरसंभव मदद के लिए अलर्ट पर है.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने ताजा अपडेट के अनुसार गुजरात पर अभी भी चक्रवात वायु का खतरा टला नहीं है. अगले 24 घंटे राज्य के लिए बेहद अहम हो सकते हैं. विभाग ने कहा है कि दोपहर से गिर सोमनाथ, दिव, जूनागढ़, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका में 160 किमी की रफ़्तार से हवाएं चल सकती है. तूफान वायु वेरावल, द्वारका, पोरबंदर के पास से होकर गुजरने वाला है.

एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा है कि गुजरात के लिए खतरा अभी टला नहीं है. अगले 24 घंटे अहम हैं. इसलिए सभी लोग तटीय इलाकों से दूरी बनाए रखे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर भरोसा ना करें और धैर्य से शिविर में रहे.

वहीं इमरजेंसी के दौरान मदद के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. एनडीआरएफ हेल्पलाइन नंबर -9711077372 वायु प्रभावित जिलों के हेल्पलाइन इस प्रकार हैं- जामनगर कंट्रोल रूम नंबर: 0288-2553404 द्वारका: 02833-232125, पोरबंदर कंट्रोल रूम नंबर: 0286-2220800, दाहोद: 02673-239277, नवसारी: 02637-259401, पंचमहल: 2672242536 छोटा उदयपुर कंट्रोल रूम नंबर: 2669233021, कच्छ: 02832-250080, राजकोट: 0281-2471573 अरावली: 2774250221.

यह भी पढ़े- Cyclone Vayu: पीएम मोदी ने जनता से की ये खास अपील, प्रशासन निपटने के लिए तैयार

आपको बता दें कि प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट ने कहा कि 'बेहद तीव्र चक्रवात' का यह तूफान वर्ग 2 के चक्रवाती तूफान से वर्ग 1 के चक्रवाती तूफान में बदल सकता है, वहीं वायुगति की रफ्तार 135 से 145 प्रतिघंटा हो सकती है, जिसके 175 प्रतिघंटा तक होने की संभावना है.

Share Now

संबंधित खबरें

Somnath Swabhiman Parv: 'शाश्वत दिव्यता का प्रतीक है सोमनाथ', पीएम मोदी ने गुजरात में 1000 साल के अटूट विश्वास को किया नमन

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\